अहमदाबाद: 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी, कई लोगों के दबने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By स्वाति सिंह | Published: August 26, 2018 11:45 PM2018-08-26T23:45:13+5:302018-08-26T23:45:13+5:30

मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Ahmedabad: 10 people feared trapped after a four-storey building in Odhav area collapsed | अहमदाबाद: 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी, कई लोगों के दबने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अहमदाबाद: 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी, कई लोगों के दबने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अहमदाबाद, 26 अगस्त: अहमदाबाद के ओढव इलाके में रविवार देर शाम चार मंजिला बिल्डिंग ढह गई। इस घटना में  कुल 10 लोग दबे हैं। जिसमें से चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया जबकि कई अन्य के फंसे होने की आशंका है। 'घटना के बाद एनडीआरएफ (NDRF) की दो टीम गांधीनगर से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई हैं।

मौके पर मौजूद एडिशनल चीफ फायर ऑफिसर ने बताया, 'चार मंजिला बिल्डिंग में कुल 32 फ्लैट थे। मलबे में कुल 10 लोग दबे हैं। इनमें से 4  लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।'
 



समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक खबर मिलते ही पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। 

गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने बताया कि स्थानीय म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की टीमें, एनडीआरएफ की 5 टीम के साथ फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस-प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है। उन्होंने आगे कहा 'इस ऑपरेशन को पूरा करने में जरूरत की सभी चीजों को तुरंत पूरा किया जाएगा।

बता दें कि 40 साल पुरानी इस बिल्डिंग में दरार आने के बाद लोगों को नोटिस दिया जा चुका था। एक दिन पहले यानी शनिवार को ही इमारत खाली कराई गई थी। इसके बावजूद कुछ लोग इमारत में फिर से चले गए थे। 

Web Title: Ahmedabad: 10 people feared trapped after a four-storey building in Odhav area collapsed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gujaratगुजरात