अहमद पटेल ने कहा- नरेन्द्र मोदी गटर छाप राजनीति करते हैं

By विकास कुमार | Published: April 5, 2019 07:08 PM2019-04-05T19:08:33+5:302019-04-05T19:08:33+5:30

ईडी के द्वारा दायर चार्जशीट में फैमिली का भी ज़िक्र किया गया है जिसका मतलब गांधी परिवार बताया गया है. अदालत इस मामले में 6 अप्रैल को सुनवाई करने वाली है.

Ahmed Patel says PM MODI does bad politics everyone knows that after asking on augusta westland scame | अहमद पटेल ने कहा- नरेन्द्र मोदी गटर छाप राजनीति करते हैं

अहमद पटेल ने कहा- नरेन्द्र मोदी गटर छाप राजनीति करते हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने आज रैली में ईडी के उस हलफनामे का ज़िक्र किया था जिसमें ऑगस्टा वेस्टलैंड घोटाले मामले में एपी का मतलब अहमद पटेल बताया गया है. ईडी ने दिल्ली के स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट फाइल किया है जिसमें घोटाले से जुड़े लोगों के कोडवर्ड शामिल हैं.

कांग्रेस नेता अहमद पटेल से जब आज इस मामले पर सवाल पूछा गया तो वो पीएम पर भड़क गए और कहा कि नरेन्द्र मोदी को कौन नहीं जानता? गटर छाप राजनीति करते हैं, जैसे कोई गाँव का मुखिया बोल रहा हो. 

ईडी के द्वारा दायर चार्जशीट में फैमिली का भी ज़िक्र किया गया है जिसका मतलब गांधी परिवार बताया गया है. अदालत इस मामले में 6 अप्रैल को सुनवाई करने वाली है. 

अहमद पटेल और अभिषेक मनु सिंघवी आज चुनाव आयोग पहुंचे थे जहां उन्होंने आयुक्त से इस बीजेपी के मॉडल कोर्ट ऑफ़ कंडक्ट के बारे में शिकायत दर्ज करवाई है. 



 

ईडी के चार्जशीट को कांग्रेस ने चुनावी स्टंट बताया है, जबकि बीजेपी ने इसे कांग्रेस के भ्रष्टाचारी चरित्र से जोड़ा है. 

Web Title: Ahmed Patel says PM MODI does bad politics everyone knows that after asking on augusta westland scame