नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शिलान्यास से पहले पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
By भाषा | Updated: November 16, 2021 00:16 IST2021-11-16T00:16:43+5:302021-11-16T00:16:43+5:30

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शिलान्यास से पहले पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
नोएडा (उप्र), 15 नवंबर जनपद गौतमबुद्ध नगर में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रस्तावित शिलान्यास के मद्देनजर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया तथा मातहत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि जेवर क्षेत्र में बनने वाले हवाई अड्डे के शिलान्यास के मद्देनजर उन्होंने आज कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पार्किंग स्थल तथा आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये हैं। सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते की सुरक्षा में करीब 5000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।