JK: पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्‍मू में 'संदिग्ध धमाका', रैली स्‍थल से महज 12 क‍िमी दूर पर हुई घटना

By आजाद खान | Published: April 24, 2022 09:18 AM2022-04-24T09:18:03+5:302022-04-24T10:20:17+5:30

'संदिग्ध धमाका' की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इसकी जांच कर रही है।

Ahead of PM Modi visit a bomb blast took place in Jammu 12 km away from the rally site jk police starts investigation | JK: पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्‍मू में 'संदिग्ध धमाका', रैली स्‍थल से महज 12 क‍िमी दूर पर हुई घटना

JK: पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्‍मू में 'संदिग्ध धमाका', रैली स्‍थल से महज 12 क‍िमी दूर पर हुई घटना

Highlightsपीएम मोदी के दौरे से पहले 'संदिग्ध धमाका' की खबर सामने आ रही है।यह 'संदिग्ध धमाका' कार्यक्रमस्थल से 12 किमी दूर ललियाना गांव के एक खेत में हुआ है।पीएम मोदी सांबा पंचायती राज दिवस के मौके पर जम्मू जा रहे है।

श्रीनगर: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का जम्मू दौरा है। ऐसे में आज यहां पर पीएम मोदी के रैली से पहले 'संदिग्ध धमाका' होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, जहां पीएम मोदी का कार्यक्रम होगा उस कार्यक्रमस्थल से 12 किमी दूर ललियाना गांव के एक खेत में यह 'संदिग्ध धमाका' हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर इसकी जानकारी ले रही है। आपको बता दें कि पीएम मोदी आज सांबा पंचायती राज दिवस के मौके पर जम्मू जा रहे है। ऐसे में उनकी सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किए गए है। 


'संदिग्ध धमाके' की हो रही है जांच

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह घटना जम्मू के बिश्नाह के ललियाना गांव में घटी है। बताया जा रहा है कि इस स्थान से पीएम मोदी की रैली का स्थल केवल 12 किलो मीटर ही दूर है। वहीं यह भी खबरे सामने आ रही है कि इस 'संदिग्ध धमाके' के कारण जमीन में करीब डेढ फुट गहरा गड्ढा बन गया है। एएनआई के अनुसार, जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि अभी तक के जांच में यह सामने आया है कि यह बिजली गिरने या उल्कापिंड की घटना हो सकती है। हालांकि इसकी जांच अभी भी जारी है और इससे जुड़ी और भी जानकारी अभी आनी बाकी है। 

शुक्रवार को हुई थी आतंकियों से मुठभेड़

गौरतलब है कि पीएम मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से पहले शुक्रवार को सुरक्षाकर्मी और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे। वहीं इस मुठभेड़ में सीआईएसएफ के का एक अधिकारी भी शहीद हो गया था। यह मुठभेड़ जम्मू के बाहरी इलाके सुंजवां में हुआ था। इस मुठभेड़ के बाद इलाके की तलाशी भी ली गई थी। पिछले कुछ महीनों से घाटी में आतंकियों की हलचल बढ़ गई है जिससे सुरक्षाकर्मियों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ की खबरे लगातार आ रही है। जम्मू कश्मीर में पीएम मोदी आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वे 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

Web Title: Ahead of PM Modi visit a bomb blast took place in Jammu 12 km away from the rally site jk police starts investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे