कृषि मंत्री तोमर ने कृषि कानूनों के प्रत्येक पहलू पर विस्तार से जानकारी दी: मोदी

By भाषा | Updated: February 5, 2021 22:17 IST2021-02-05T22:17:15+5:302021-02-05T22:17:15+5:30

Agriculture Minister Tomar gave detailed information on every aspect of agricultural laws: Modi | कृषि मंत्री तोमर ने कृषि कानूनों के प्रत्येक पहलू पर विस्तार से जानकारी दी: मोदी

कृषि मंत्री तोमर ने कृषि कानूनों के प्रत्येक पहलू पर विस्तार से जानकारी दी: मोदी

नयी दिल्ली, पांच फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा तीन कृषि कानूनों को लेकर राज्यसभा में दिए गए संबोधन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इन कानूनों के हर पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी है।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषि सुधार कानूनों से जुड़े प्रत्येक पहलू को लेकर विस्तार से जानकारी दी है। मेरा विनम्र निवेदन है कि उनकी यह स्पीच जरूर सुनें।’’

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने तोमर के भाषण का वीडियो लिंक भी साझा किया।

तोमर ने तीन नये कृषि कानूनों का पुरजोर बचाव करते हुए कहा कि ये किसानों के जीवन में ‘‘क्रांतिकारी परिवर्तन’’ लाने वाले और उनकी आय बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इन कानूनों में किसी भी संशोधन के लिए तैयार होने का यह मतलब कतई नहीं निकाला जाना चाहिए कि इन कानूनों में कोई खामी है।

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर जारी चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए तोमर ने यह भी कहा कि किसान संगठनों और विपक्षी दलों द्वारा लगातार इन कानूनों को ‘‘काले कानून’’ की संज्ञा दी जा रही है किंतु अभी तक किसी ने यह नहीं बताया कि आखिर इन कानूनों में ‘‘काला’’ क्या है।

उन्होंने विपक्षी दलों के उस दावे को भी खारिज कर दिया कि किसानों का आंदोलन देशव्यापी है और कहा कि यह एक राज्य का मसला है और वहां भी किसानों को बरगलाया गया है।

तोमर ने चर्चा के दौरान जहां कृषि कानूनों के फायदे गिनाए, वहीं विपक्षी दलों पर जमकर निशाना भी साधा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agriculture Minister Tomar gave detailed information on every aspect of agricultural laws: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे