अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने के लिये करार

By भाषा | Updated: August 13, 2021 15:03 IST2021-08-13T15:03:03+5:302021-08-13T15:03:03+5:30

Agreement to set up International Center of Excellence | अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने के लिये करार

अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने के लिये करार

जयपुर, 13 अगस्त अंतरराष्ट्रीय कौशल विकास निगम (आईएसडीसी) और जयपुर के जेईसीआरसी विश्वविद्यालय ने स्नातक ओर स्नात्तकोत्तर कार्यक्रमों के लिये एक अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है।

जेईसीआरसी विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र की स्थापना छात्रों को ऐसे वैश्विक अकादमिक विषयों की सम्पूर्ण जानकारी देने और उनसे परिचित कराने के लिए की गई है जो उन्हें दूसरों से अलग खड़ा करेंगे और उनमें नेतृत्व की विशेषताएं विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर नेतृत्वकर्ता बनाएंगे।

उन्होंने बताया कि केन्द्र के माध्यम से छात्र उद्योगों से सीधे तौर पर जुडे़ हुए प्रैक्टिकल और एकीकृत पाठ्यक्रमों से जुड़ सकेंगे और इस तरह उन्हें ऐसी वैश्विक योग्यता मिलेगी जो उन्हें आगे शिक्षा और रोजगार प्राप्त करने में सहायता करेगी। उन्होंने बताया कि समझौते पर हस्ताक्षर हाल ही में किये गये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agreement to set up International Center of Excellence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे