फिल्म सिटी के लिए बोनी कपूर की कंपनी से करार हुआ, नोएडा में 1510 करोड़ रुपए से निर्मित होगी भव्य फिल्म सिटी

By राजेंद्र कुमार | Updated: June 27, 2024 20:11 IST2024-06-27T20:11:38+5:302024-06-27T20:11:55+5:30

नोएडा के  सेक्टर 21 में बनने वाली यह फिल्म सिटी 8 वर्षों में पूरी तरह बनकर तैयार होगी। पहले चरण में तीन साल के अंदर यहां फिल्मों से संबंधित फैसिलिटीज और फिल्म इंस्टीट्यूट बनकर तैयार हो जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 1510 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा।

Agreement signed with Boney Kapoor's company for Film City, a grand film city will be built in Noida with an expenditure of Rs 1510 crore | फिल्म सिटी के लिए बोनी कपूर की कंपनी से करार हुआ, नोएडा में 1510 करोड़ रुपए से निर्मित होगी भव्य फिल्म सिटी

फिल्म सिटी के लिए बोनी कपूर की कंपनी से करार हुआ, नोएडा में 1510 करोड़ रुपए से निर्मित होगी भव्य फिल्म सिटी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2020 को मुंबई में एक भव्य फिल्म सिटी बनाए जाने का फैसला किया था। अब नोएडा में सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट अंर्तराष्ट्रीय फिल्म सिटी को बनाए जाने का आकार लेने की दिशा में बढ़ चला है। गुरुवार को फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली बोनी कपूर और आशीष भूटानी की कंपनी बेब्बू प्रोजेक्ट एलएलपी और यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के बीच कंसेशन एग्रीमेंट के बीच करार हो गया। नोएडा के  सेक्टर 21 में बनने वाली यह फिल्म सिटी 8 वर्षों में पूरी तरह बनकर तैयार होगी। पहले चरण में तीन साल के अंदर यहां फिल्मों से संबंधित फैसिलिटीज और फिल्म इंस्टीट्यूट बनकर तैयार हो जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 1510 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा।

1095 दिनों में फिल्म फैसिलिटी की होगी शुरुआत

यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह के अनुसार, इस फिल्म सिटी के पूरे प्रोजेक्ट को 8 वर्ष या 2920 दिन में पूरा किया जाएगा। फिल्म फैसिलिटी और फिल्म इंस्टीट्यूट के लिए 3 वर्ष या 1095 दिनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फिल्म सिटी का निर्माण 230 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा, जिसमें 135 एकड़ क्षेत्र में फिल्में फैसिलिटी विकसित की जाएगी। जबकि 21 एकड़ क्षेत्र में फिल्म इंस्टीट्यूट बनेगा।

कुल 156 एकड़ में फिल्में कंपोनेंट्स को विकसित किया जाएगा.शेष 75 एकड़ में कमर्शियल कंपोनेंट्स स्थापित किए जाएंगे। फिल्म सिटी की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए इसके एक्सेस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। फिल्म सिटी में बड़े-बड़े सेट लगाने के लिए बड़ी गाड़ियों का आवागमन होगा, इसको देखते हुए यमुना अथॉरिटी ने 75 मीटर इंटरलिंक लेन बनाने का निर्णय लिया है।

वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी बनेगी : बोनी कपूर  

मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर का कहना है की यीडा में हम वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं। फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर तैयारी इसकी पहले ही शुरू हो चुकी है। फिल्म सिटी में बनाए जाने वाले स्टूडियो के निर्माण में नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। यूपी में बन रही यह अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी पूरी तरह वर्ल्ड क्लास होगी।

Web Title: Agreement signed with Boney Kapoor's company for Film City, a grand film city will be built in Noida with an expenditure of Rs 1510 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे