राजस्थान पुलिस व एसबीआई में वेतन पैकेज पर समझौता

By भाषा | Updated: February 12, 2021 19:14 IST2021-02-12T19:14:24+5:302021-02-12T19:14:24+5:30

Agreement on salary package in Rajasthan Police and SBI | राजस्थान पुलिस व एसबीआई में वेतन पैकेज पर समझौता

राजस्थान पुलिस व एसबीआई में वेतन पैकेज पर समझौता

जयपुर,12 फरवरी राजस्थान पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बीच पुलिस वेतन पैकेज के लिए एक समझौता (एमओयू) हुआ।

सरकारी बयान के अनुसार पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर की मौजूदगी में पुलिस महानिरीक्षक पुलिस राजेश मीणा तथा बैंक की तरफ से महाप्रबन्धक गोविन्द सिंह रावत ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

पुलिस महानिदेशक लाठर ने बताया कि वर्ष 2018 में राजस्थान पुलिस कर्मियों के लिए एक बड़े कल्याणकारी कदम के रूप में राजस्थान पुलिस तथा स्टेट बैंक के बीच समझौता किया गया था। इसकी तीन साल की अवधि पूरी होने पर अब यह नया एमओयू किया गया है।

उन्होंने बताया कि नये एमओयू में कुछ अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की गयी है। नये एमओयू के तहत सामान्य मृत्यु पर पुलिस कर्मी को पांच लाख रुपये का जीवन बीमा कवर, दुर्घटना आदि में मृत्यु होने पर 30 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर, स्थाई पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 30 लाख रुपये का बीमा कवर तथा स्थाई आंशिक विकलांगता की स्थिति में 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर उपलब्ध होगा।

उन्होंने बताया कि नये एमओयू के तहत भारतीय स्टेट बैंक सभी पुलिसकर्मियों को रूपे प्लेटिनम कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agreement on salary package in Rajasthan Police and SBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे