अमेरिकी बाजार में भारत से अनार के दानों की पहुंच बहाल करने पर सहमति बनी : सरकार

By भाषा | Published: December 15, 2021 01:14 PM2021-12-15T13:14:36+5:302021-12-15T13:14:36+5:30

Agreed on restoring access to pomegranate seeds from India in US market: Government | अमेरिकी बाजार में भारत से अनार के दानों की पहुंच बहाल करने पर सहमति बनी : सरकार

अमेरिकी बाजार में भारत से अनार के दानों की पहुंच बहाल करने पर सहमति बनी : सरकार

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर सरकार ने बुधवार को बताया कि भारत से अनार के दानों के निर्यात को अमेरिका द्वारा 2018 में रोक दिया गया था हालांकि पिछले महीने 12वें भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक में अमेरिका ने अनार के दानों के लिए बाजार पहुँच को अंतिम रूप देने पर सहमति व्यक्त की ।

लोकसभा में सुधीर गुप्ता और रवीन्द्र कुशवाहा के प्रश्न के लिखित उत्तर में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी । सदस्यों ने पूछा था कि क्या अमेरिका ने अपने बाजारों में भारतीय फलों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है ?

इस पर गोयल ने कहा, ‘‘ अमेरिका के बाजार में भारतीय फलों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं है । भारत के पास केला, अनार, आम, तरबूज और नारियल सहित फलों के बाजार पहुंच है। तथापि, अनार के दानों के निर्यात को अमेरिका द्वारा 2018 में रोक दिया गया था।’’

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त, भारतीय आम और अनार के फलों के निर्यात कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 2020 से रोक दिया गया था क्योंकि यात्रा प्रतिबंधों के कारण अमेरिकी निरीक्षकों द्वारा निर्यात पूर्व निकासी निरीक्षण नहीं किया जा सका।

उन्होंने कहा कि 12वें भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की 23 नवंबर 2021 को आयोजित बैठक में, अमेरिका ने अनार के दानों के लिए बाजार पहुँच को अंतिम रूप देने के साथ-साथ भारत में आम और अनार के लिए पूर्व मंजूरी हेतु निगरानी हस्तांतरण पर सहमति व्यक्त की, जो इन वस्तुओं के अमेरिका को निर्यात को सुगम बनाएगा।

पीयूष गोयल ने बताया कि भारत से अमेरिका में करेला और बैगन जैसी सब्जियों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

उन्होंने कहा कि वाणिज्य खुफिया एवं सांख्यिकी महानिदेशालय (डीजीसीआईएस) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने अमेरिका को 2019-20 में 72.57 मिलियन डॉलर और 2020-21 में 1.01 करोड़ डॉलर मूल्य की सब्जियों का निर्यात किया।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में गठित भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के मुद्दों पर चर्चा और समाधान के लिए एक द्विपक्षीय मंच है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agreed on restoring access to pomegranate seeds from India in US market: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे