आगरा : कपड़ा व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
By भाषा | Updated: March 20, 2021 20:53 IST2021-03-20T20:53:49+5:302021-03-20T20:53:49+5:30

आगरा : कपड़ा व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
आगरा,20 मार्च आगरा के थाना लोहामंडी अंतर्गत बल्का बस्ती में शनिवार को 36 वर्षीय कपड़ा व्यापारी राहुल उर्फ गोपाल ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
लोहामंडी थाने के निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
उन्होंने बताया कि व्यापारी द्वारा की गयी आत्महत्या के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
वहीं परिजनों का कहना है कि मृतक पैसों की लेन-देन को लेकर कई दिनों से परेशान था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।