उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक रोड एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत हो गई है। घटना में दो लोग घायल भी हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार तड़के कन्नौज के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक बेकाबू हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में लगी है। खबर में अधिक जानकारी के लिए इंतजार है।
मुंबई: सड़क दुर्घघटना में 2 महिलाओं की मौके पर मौत
मुंबई के विखरोली में शनिवार रात (8 जून) को एक टैंकर अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गया। जिसमें दो महिलाओं की मौत हुई। हादसे में एक तीन साल का बच्चा भी घायल हो गया है। हालांकि अभी टैंकर के ड्राइवर और क्लीनर पुलिस के गिरफ्तार नहीं हुये हैं। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।