आगरा : सीटी स्कैन के दौरान बच्चे की मौत, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 18, 2021 23:03 IST2021-12-18T23:03:08+5:302021-12-18T23:03:08+5:30

Agra: Child dies during CT scan, case registered | आगरा : सीटी स्कैन के दौरान बच्चे की मौत, मामला दर्ज

आगरा : सीटी स्कैन के दौरान बच्चे की मौत, मामला दर्ज

आगरा, 18 दिसंबर शहर के एक डायग्नोस्टिक सेंटर में सिटी स्कैन के दौरान तीन साल के बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने सेंटर के डॉक्टर और कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

थाना नाई की मण्डी के पुलिस निरीक्षक राजीव सिंह ने शनिवार को बताया कि धनौली मुल्ला की प्याऊ निवासी विनोद और उसकी पत्नी वंदना मूक बघिर हैं। उनका तीन वर्षीय पुत्र दिव्यांश आम बच्चे की तरह बोल और सुन सकता था। बृहस्पतिवार दोपहर खेलते समय बच्चा छत से गिर गया और उसे हल्की चोटें आयीं।

उन्होंने बताया कि विनोद अपने बेटे को एसआर अस्पताल ले कर आया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिकी जांच के बाद उसे सिटी स्कैन के लिए अग्रवाल डायग्रोस्टिक सेंटर भेज दिया।

शिकायत के अनुसार, डायग्रोस्टिक सेंटर पर डॉक्टर नितिन अग्रवाल ने बच्चे को सीटी स्कैन करने से पहले एक इंजेक्शन लगाया जिससे उसकी सेहत बिगड़ने लगी। यह देखकर सेंटर ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाने को कहा।

पुलिस ने बताया कि परिजन जब बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया। यह जानकारी मिलने के बाद परिजन जब डायग्रोस्टिक सेंटर पहुंचे तो वहां ताला बंद देखा। इससे नाराज होकर उन्होंने हंगामा किया।

परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर एसपी सिटी विकास कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाने के कारण बच्चे की मौत हुई है।

पुलिस निरीक्षक सिंह ने बताया कि मृतक बच्चे के चाचा योगेश की तहरीर पर डायग्रोस्टिक सेंटर के डॉ. नितिन अग्रवाल और कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agra: Child dies during CT scan, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे