लाइव न्यूज़ :

Agnipath Scheme: वायु सेना ने 'अग्निपथ' भर्ती का विवरण जारी किया, करीब 1 करोड़ का बीमा, 30 दिन की छुट्टी; 10 प्वाइंट में समझे पूरी डिटेल

By विनीत कुमार | Updated: June 19, 2022 11:19 IST

Agnipath Scheme: वायु सेना की ओर से अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती के डिटेल जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत युवाओं की चार साल के लिए सेना में भर्ती की जानी है।

Open in App
ठळक मुद्देअग्निवीरों को कार्यरत रहने के दौरान हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा मिलेगी।साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी, मेडिकल सलाह के आधार पर सिक लीव का भी प्रावधान।सर्विस के दौरान मौत पर करीब एक करोड़ रुपये परिवार को मिलेंगे, विकलांगता पर भी बीमा।

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना ने रविवार को 'अग्निपथ योजना' के तहत भर्ती से जुड़े विवरण जारी कर दिए। इसकी भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी। अग्निपथ के खिलाफ देश के कई राज्यों में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच वायु सेना ने पूरी डिटेल जारी की है।

इस नई योजना के तहत युवाओं की चार साल के लिए सेना में भर्ती की जानी है। हालांकि जारी विवाद के बीच रक्षा मंत्रालय पहले ही Agniveers के लिए 10% आरक्षण की घोषणा कर चुका है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत CAPF और असम राइफल्स में उनके पास 10 प्रतिशत का कोटा होगा। 

बहरहाल, IAF की ओर से जारी विवरण में सभी बातों का विस्तार से जिक्र किया गया है। इसमें भर्ती के लिए पात्रता, शैक्षिक योग्यता, चिकित्सा मानकों, छुट्टी, वेतन, जीवन बीमा कवर आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है।

1. अग्निवीरों को सैलरी सहित हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा कार्यरत होने के दौरान मिलेंगी।

2. इन्हें साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। साथ ही मेडिकल सलाह के आधार पर 'सिक लीव' भी दी जाएगी।

3. चार साल की सर्विस के दौरान अगर दुर्भाग्यवश किसी अग्निवीर की जान चली जाती है तो उसके परिवार को इन्श्योरेंस कवर मिलेगा। इसमें 48 लाख का बीमा होगा। साथ ही 44 लाख रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे। जितनी सेवा बची होगी उसकी सैलरी भी परिवार को दी जाएगी.

4. ड्यूटी के दौरान विकलांग होने पर 44 लाख या 25 लाख या 15 लाख रुपये मिलेंगे। ये इस पर निर्भर होगा विकलांगता की स्थिति क्या है। साथ ही जितनी नौकरी बची है उसकी पूरी सैलरा मिलेगी। सेवा निधि का पैकेज भी मिलेगा। 

5. वायुसेना ने बताया है कि अग्निवीर भी सम्मान और अवॉर्ड के हकदार होंगे। इन्हें पहले से तय वायुसेना की गाइडलाइंस के अनुसार अवॉडर्स दिए जाएंगे।

6. वायुसेना में भर्ती होने के बाद अग्निवीरों को सेना की जरूरतों के अनुसार ट्रेनिंग दी जाएगी। ये छह महीने की रह सकती है।

7. अग्निपथ के तहत वायु सेना में भर्ती चार साल की लघु अवधि के लिए संविदा आधार पर की जाएगी। पात्रता आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी। 

8. अग्निवीर चार साल की समयसीमा खत्म होने से पहले ड्यूटी नहीं छोड़ सकते। कुछ विशेष परिस्थितियों में ही अगर कोई चाहे तो चार साल से पहले इसे छोड़ सकता है।

9. अग्निपथ स्कीम के तहत जिनकी वायुसेना में नियुक्ति के समय उम्र 18 साल से कम होगी उन्हें अपने माता-पिता या अभिभावक से अपने नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर करवाना होगा।

10.अग्निपथ स्कीम के तहत चार साल की ड्यूटी के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों को रेगुलर कैडर में शामिल किया जाएगा। इस नियुक्ति का फैसला उनके चार साल के सर्विस में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

टॅग्स :अग्निपथ स्कीमइंडियन एयर फोर्स
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

भारतVIDEO: विंग कमांडर नमांश स्याल को दी गई नम आँखों से विदाई, पत्नी ने दिल झकझोर देने वाली विदाई दी, गन सैल्यूट से सम्मानित किया गया

भारतTejas Plane Crash Video: ज़ूम-इन किए गए वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखा दुबई एयर शो में तेजस के क्रैश होने का वो पल

भारतनमनाश स्याल कौन थे? दुबई एयर शो के दौरान तेजस क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट

भारतTejas Fighter Jet Crashes: भारत का तेजस फाइटर जेट क्रैश, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत