नई दिल्ली. 21 अप्रैल: पंजाब नेशनल बैंक से हजारों करोड़ रूपए का घोटाला कर विदेश फरार होने वाले हीरा व्यापारी के खिलाफ बैंक ने बड़ा कदम उठाया है। नीरव मोदी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक हांगकांग कोर्ट पहुंच गया है। पंजाब नेशनल बैंक उन सारे देश के कोर्ट में नीरव मोदी के खिलाफ जाएगा, जहां नीरव मोदी- मोहुल चौकसी की संपत्ति और बिजनेस है। पंजाब नेशनल बैंक अब बाकी देश के न्यायलयों के साथ मिलकर नीरव मोदी के खिलाफ कार्यवाई करेगा।
हीरा व्यपारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी पर पंजाब नेशनल बैंक से 12,600 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। बैंक की तरफ से खुलासा होते ही दोनों विदेश भाग चुके हैं। हाल ही में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया था कि भारत ने हांगकांग के अधिकारियों से दोनों देशों के बीच 1997 में हुए भगोड़े अपराधियों के आत्मसमर्पण के लिए प्रत्यर्पण समझौते के तहत नीरव मोदी को सौंपे जाने का आग्रह किया था। इससे पहले संसद को सूचित किया गया था कि नीरव मोदी हांगकांग में हैं।