Afternoon Top News: जेएनयू में हिंसा पर मचा बवाल, सरकार ने कहा- नहीं बनने देंगे राजनीति का अड्डा, ट्रंप ने ईरान को दी धमकी

By भाषा | Published: January 6, 2020 03:10 PM2020-01-06T15:10:58+5:302020-01-06T15:24:07+5:30

गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाड्रा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर झूठ बोलकर अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहे हैं।

Afternoon Top news: 6th january, JNU violence, modi government, america iran clash | Afternoon Top News: जेएनयू में हिंसा पर मचा बवाल, सरकार ने कहा- नहीं बनने देंगे राजनीति का अड्डा, ट्रंप ने ईरान को दी धमकी

जेएनयू के बाहर पुलिस का जमावड़ा।

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय हिंसा के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने कुलपति सहित विश्वविद्यालय प्रशासन को सोमवार को बैठक के लिए बुलाया। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से सोमवार को फोन पर बात की और उनसे कहा कि जेएनयू के प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए बुलाए।

दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

जेएनयू की हिंसा निंदनीय है: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में हुई हिंसा की निंदा करते हुए सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि इस पूरे मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच होनी चाहिए।

विश्वविद्यालयों को राजनीति का अड्डा नहीं बनने देंगे: मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि विश्वविद्यालयों को राजनीति का अड्डा नहीं बनने दिया जायेगा।

राहुल, प्रियंका सीएए पर अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहे हैं: गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाड्रा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर झूठ बोलकर अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहे हैं।

ट्रम्प ने ईरान को जवाबी कार्रवाई नहीं करने की चेतावनी दीः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि यदि ईरान अपने शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की कोशिश करता है तो अमेरिका ‘‘बड़ी जवाबी कार्रवाई करेगा’’ और ईरानी सांस्कृतिक स्थलों पर बमबारी की जाएगी।

ईरानी जनरल ने सुलेमानी की हत्या का बदला लेने का संकल्प लिया: बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की जगह लेने वाले नए जनरल इस्माइल गनी ने रविवार को अमेरिका से बदला लेने का संकल्प लिया है।

राहुल के साथ दौड़ में धवन पर दबाव बढ़ा: पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद शिखर धवन को सलामी बल्लेबाज की दौड़ में लोकेश राहुल को पछाड़ने के लिए एक मैच कम मिलेगा और मंगलवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ होने वाले भारत के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वह फार्म में चल रहे अपने इस साथी से बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे।

टाटा-मित्री प्रकरण: फैसले में संशोधन की कंपनी पंजीयक की अर्जी अपीलीय न्यायाधिकरण ने खारिज की नयी दिल्ली: राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने कंपनी पंजीयक की उस अर्जी को सोमवार को खारिज कर दिया, जिसमें न्यायाधिकरण से साइरस मिस्त्री-टाटा संस मामले में अपने पहले के निर्णय में संशोधन किए जाने की मांग की गयी थी। 

Web Title: Afternoon Top news: 6th january, JNU violence, modi government, america iran clash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे