टीकाकरण के बाद ‘‘ दवाई भी, कड़ाई भी’’ मंत्र का पालन जरूर करें : मोदी

By भाषा | Updated: December 31, 2020 12:55 IST2020-12-31T12:55:35+5:302020-12-31T12:55:35+5:30

After the vaccination, you must follow the "medicine bhi, kadai bhi" mantra: Modi | टीकाकरण के बाद ‘‘ दवाई भी, कड़ाई भी’’ मंत्र का पालन जरूर करें : मोदी

टीकाकरण के बाद ‘‘ दवाई भी, कड़ाई भी’’ मंत्र का पालन जरूर करें : मोदी

अहमदाबाद, 31 दिसम्बर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 का टीका आने के बाद भी लोग लापरवाही ना बरतें।

राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखे जाने के कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि देश में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में कमी आई है।

मोदी ने कहा, ‘‘ मैं कहता था कि ‘‘ जब तक दवा नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’’.... लेकिन 2021 का मंत्र होगा ‘‘दवाई भी, कड़ाई भी’’।

मोदी ने कहा कि देश में कोविड-19 के टीकाकरण कार्यक्रम की तैयारी आखिरी चरण में है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम भारत में चिकित्सा शिक्षा में सुधार के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के गठन के बाद स्वास्थ्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।’’

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के जरिए गरीब लोगों का 30,000 करोड़ रुपये से अधिक धन बचाया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ ‘जन औषधि केन्द्र’ बीमारी में गरीब लोगों के लिए एक मित्र की भूमिका भी निभाता है। देश में सात हजार से अधिक ऐसे केन्द्र लोगों को 90 प्रतिशत सस्ती दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं। रोजाना 3.5 लाख से अधिक गरीब इन केन्द्रों का इस्तेमाल करते हैं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘ पिछले छह साल में हमने 10 एम्स का काम शुरू किया और 20 ‘सुपर स्पेशियलिटी’ अस्पताल भी बनाए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After the vaccination, you must follow the "medicine bhi, kadai bhi" mantra: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे