इंदौर में डॉक्टरों पर हुए पथराव के बाद बोले थे राहत इंदौरी- आज गर्दन शर्मिंदगी से झुक गई, देखें वीडियो

By अनुराग आनंद | Updated: August 11, 2020 18:39 IST2020-08-11T18:27:28+5:302020-08-11T18:39:33+5:30

इंदौर में डॉक्टरों के साथ हुए बदसलूकी पर मशहूर शायर राहत इंदौरी ने प्रतिक्रिया दी थी। कहा था कि आज गर्दन शर्मिंदगी से झुक गई।  

After the stone pelting on doctors rahat indori was said by Indore - today the neck was bowed with embarrassment, watch the video | इंदौर में डॉक्टरों पर हुए पथराव के बाद बोले थे राहत इंदौरी- आज गर्दन शर्मिंदगी से झुक गई, देखें वीडियो

राहत इंदौरी (फाइल फोटो)

Highlightsइलाज के लिए 70 वर्षीय राहत इंदौरी इंदौर के कोविड-19 अस्पताल ऑरबिंदो में भर्ती थे। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा राहत इंदौरी ने खुद ही दी थी।डॉक्टरों पर हमला के बाद राहत इंदौरी ने कहा था कि अगर आज आप डॉक्टरों की मदद करेंगे, तो वक्त आपकी मदद करेगा। 

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की चपेट में आए मशहूर शायर राहत इंदौरी अब हमारे बीच नहीं रहे। मंगलवार शाम को उनका ईलाज के दौरान अरविन्दों हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि उन्हें तीन बार दिल का दौरा पडा. जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। राहत इंदौरी के निधन की खबर मिलते ही देश और दुनिया भर में उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है। 

राहत इंदौरी बेबाक होकर अपनी राय रखते थे। चाहे सरकार किसी की हो पर अपनी बात कहने से राहत इंदौरी कभी नहीं हिचकते थे। कुछ माह पहले कोरोना संक्रमण फैलने के बाद इंदौर में जांच करने के लिए पहुंची डॉक्टरों की टीम पर एक मुहल्ले के कई लोगों ने हमला कर दिया। डॉक्टरों के साथ हुए इस बदसलूकी पर मशहूर शायर राहत इंदौरी ने प्रतिक्रिया दी थी।
 
इस घटना के बाद राहत इंदौरी ने कहा था कि आज हमारी गर्दन शर्मिंदगी से झुक गई है। उन्होंने कहा था कि इंदौर की गिनती शानदार शहरों में होती है, लेकिन इस तरह का बर्ताव बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा था कि अगर आज आप डॉक्टरों की मदद करेंगे, तो वक्त आपकी मदद करेगा। 

करीब 4 बजाकर 40 मिनट पर राहत इंदौरी ने अंतिम सांस ली-

राहत इंदौरी के डॉक्टर रवि डोसी का कहना है कि उन्हें दोनों फेफड़ों में निमोनिया था। सांस लेने में तकलीफ के चलते आईसीयू में रखा गया है। दोपहर में उन्हें तीन बार दिल का दौरा पड़ा और करीब 4 बजाकर 40 मिनट पर उन्होने अंतिम सांस ली। उधर राहत इन्दौर के निधन की खबर सुनने के बाद उनके चाहने वालों में मायुसी छा गई। जैसे ही सुबह राहत इन्दौरी ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी उसके बाद से लोग उनके स्वस्थ होने की लगातार दुआ मांग रहे थे। 

आज ही सोशल मीडिया पर राहत इंदौरी ने अपने बारे में ये जानकारी दी थी-

राहत इंदौरी ने सोशल मीडिया पर कहा था कि कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिखाने देने के बाद कल मैंने कोरोना टेस्ट करवाया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो अस्पताल में एडमिट हूं। दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के दूसरे लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी। लेकिन, खेद है कि वह अब हमारे बीच नहीं रहे।

Web Title: After the stone pelting on doctors rahat indori was said by Indore - today the neck was bowed with embarrassment, watch the video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे