कोविड-19 का प्रकोप घटने के बाद पश्चिम रेलवे की 80 फीसद यात्री रेलें बहाल : महाप्रबंधक

By भाषा | Updated: August 12, 2021 19:44 IST2021-08-12T19:44:43+5:302021-08-12T19:44:43+5:30

After the outbreak of Kovid-19, 80 percent passenger trains of Western Railway restored: General Manager | कोविड-19 का प्रकोप घटने के बाद पश्चिम रेलवे की 80 फीसद यात्री रेलें बहाल : महाप्रबंधक

कोविड-19 का प्रकोप घटने के बाद पश्चिम रेलवे की 80 फीसद यात्री रेलें बहाल : महाप्रबंधक

इंदौर (मध्यप्रदेश), 12 अगस्त कोविड-19 का प्रकोप घटने के बाद पश्चिम रेलवे ने करीब 80 फीसद यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन बहाल कर दिया है और महामारी की स्थिति नियंत्रित रहने पर अगले एक-दो महीने में इसकी अधिकतर ट्रेनें मुसाफिरों को लेकर फिर पटरी पर दौड़ने लगेंगी। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी ।

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने यहां संवाददाताओं को बताया, "हम अपनी 80 फीसद यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन दोबारा शुरू कर चुके हैं। अगर कोविड-19 की स्थिति काबू में बनी रही, तो अगले एक-दो महीने के भीतर हमारी अधिकतर यात्री रेलगाड़ियां बहाल हो जाएंगी।"

उन्होंने हालांकि बताया कि फिलहाल कुछ रेलगाड़ियों में बहुत कम यात्री सफर कर रहे हैं और इसके बावजूद आम लोगों की सुविधा के लिए ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

मीडिया के साथ बातचीत से पहले, कंसल ने इंदौर जिले के पातालपानी-कालाकुंड के विरासत ट्रैक का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में हरी-भरी वादियों से होकर गुजरने वाले इस ट्रैक को राज्य के पर्यटन विभाग की मदद से संवारा जाएगा।

महाप्रबंधक ने यह भी बताया कि डॉ. आम्बेडकर नगर (महू)-खंडवा मीटर गेज खंड को ब्रॉड गेज में बदलने के लिए सर्वेक्षण जारी है।

उन्होंने बताया कि आमान (गेज) परिवर्तन से पहले इस खंड पर तकनीकी जांच कर कुछ स्थानों पर पटरियों की मार्ग रेखा (अलाइनमेंट) बदली जा रही है ताकि रेलों के आवागमन में भविष्य में कोई दिक्कत न हो।

कंसल, रतलाम मंडल के दो दिवसीय दौरे पर आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After the outbreak of Kovid-19, 80 percent passenger trains of Western Railway restored: General Manager

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे