लॉकडाउन के बाद दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की औसत गति 46 से घटकर 29 किमी/घंटे रह गई : सीएसई

By भाषा | Updated: December 28, 2020 18:39 IST2020-12-28T18:39:06+5:302020-12-28T18:39:06+5:30

After the lockdown, the average speed of vehicles on the roads of Delhi decreased from 46 to 29 km / h: CSE | लॉकडाउन के बाद दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की औसत गति 46 से घटकर 29 किमी/घंटे रह गई : सीएसई

लॉकडाउन के बाद दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की औसत गति 46 से घटकर 29 किमी/घंटे रह गई : सीएसई

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर दिल्ली की कुछ सड़कों पर वाहनों की औसत गति लॉकडाउन के समय जहां 46 किलोमीटर प्रति घंटे थी, वह लॉकडाउन के बाद घटकर 29 किलोमीटर प्रति घंटे रह गई है, क्योंकि अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के कारण सड़कों पर भीड़भाड़ बढ़ गई है। यह जानकारी सोमवार को सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) ने एक रिपोर्ट में दी।

रिपोर्ट इसलिए महत्वपूर्ण है कि सड़कों पर भीड़भाड़ के स्तर का वाहनों के कारण होने वाले प्रदूषण पर गंभीर असर हो रहा है।

सीएसई ने कहा, ‘‘लॉकडाउन के बाद भीड़भाड़ बढ़ने से संकेत मिलता है कि दिल्ली यातायात में कमी लाने के बदलाव के लिए तैयार नहीं है।’’

इसने गूगल मोबिलिटी रिपोर्ट से प्राप्त आंकड़ों की मदद से इस बदलाव का पता लगाया।

इसने गूगल से प्राप्त यातायात गति आंकड़ों का विश्लेषण किया ताकि भीड़भाड़ के स्तर को समझा जा सके, जिसका वाहन प्रदूषण पर गंभीर असर होता है।

जिन 12 बड़ी सड़कों का चयन किया गया उनमें एमजी रोड, एनएच44, सरदार पटेल मार्ग, बाहरी रिंग रोड, डॉ. के बी हेडगेवार मार्ग, श्री अरविंदो मार्ग, एनएच 9, मेहरौली-बदरपुर मार्ग, जीटी करनाल रोड, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, द्वारका मार्ग और नजफगढ़ मार्ग शामिल है।

यह दिखाता है कि लॉकडाउन के बाद वाहनों की औसत गति घटकर 29 किलोमीटर प्रति घंटे रह गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After the lockdown, the average speed of vehicles on the roads of Delhi decreased from 46 to 29 km / h: CSE

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे