सरकारी बंगले के बाद अब मुलायम के महंगी एसयूवी मर्सिडीज पर योगी सरकार की नजरें, जल्द ले सकती है वापस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 22, 2019 13:08 IST2019-09-22T13:08:51+5:302019-09-22T13:08:51+5:30

मालूम हो कि मुलायम को आवंटित आलीशान बंगला और लोहिया ट्रस्ट कायार्लय का भवन खाली कराया था। वहीं, हिंदुस्तान न्यूज वेबसाइट ने एस्टेट विभाग के सूत्रों के हवाले से बताया कि मर्सिडीज में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है।

After the government bungalow: Yogi government eyes on Mulayam's expensive SUV Mercedes | सरकारी बंगले के बाद अब मुलायम के महंगी एसयूवी मर्सिडीज पर योगी सरकार की नजरें, जल्द ले सकती है वापस

सरकारी बंगले के बाद अब मुलायम के महंगी एसयूवी मर्सिडीज पर योगी सरकार की नजरें, जल्द ले सकती है वापस

समाजवादी पार्टी (SP) संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के सरकारी आवास के बाद अब योगी सरकार की नजरें उनकी सबसे महंगी एसयूवी मर्सिडीज पर टिकीं है। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी सरकार जल्द ही उनकी मर्सिडीज कार वापस ले सकती है।

मालूम हो कि मुलायम को आवंटित आलीशान बंगला और लोहिया ट्रस्ट कायार्लय का भवन खाली कराया था। वहीं, हिंदुस्तान न्यूज वेबसाइट ने एस्टेट विभाग के सूत्रों के हवाले से बताया कि मर्सिडीज में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है। अब उसे मरम्मत की आवश्यक है। 

रिपोर्ट में बताया गया कि इसके लिए 26 लाख रुपयों की जरूरत है। वहीं, सपा ने योगी सरकार पर हमला किया है। रिपोर्ट्स में सपा नेता के मुताबिक सरकार प्रचार और विज्ञापन में करोड़ों रुपये खर्च कर सकती है, लेकिन कार की मरम्मत के लिए 26 लाख रुपये नहीं दे सकती। यह साबित करता है कि भाजपा बदले की राजनीति कर रही है।
 

Web Title: After the government bungalow: Yogi government eyes on Mulayam's expensive SUV Mercedes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे