बाढ़ और जलजमाव के बाद पानी घटने से पूरे बिहार में डेंगू का प्रकोप है जारी, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया अस्पतालों का दौरा

By एस पी सिन्हा | Published: October 10, 2019 04:17 AM2019-10-10T04:17:50+5:302019-10-10T13:32:16+5:30

लोगों के आक्रोश के कारण काफी देर तक इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम रहा. नाराज लोग मुआवजे की मांग भी कर रहे थे.

After the floods and water logging, the dengue outbreak continues in the whole of Bihar, Union Law Minister Ravi Shankar Prasad visited hospitals | बाढ़ और जलजमाव के बाद पानी घटने से पूरे बिहार में डेंगू का प्रकोप है जारी, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया अस्पतालों का दौरा

बाढ़ और जलजमाव के बाद पानी घटने से पूरे बिहार में डेंगू का प्रकोप है जारी, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया अस्पतालों का दौरा

बाढ़ और जलजमाव के बाद पानी घटने से पूरे बिहार में डेंगू का प्रकोप जारी है. सूबे के डेंगू की चपेट में आने पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज पटना स्थित पीएमसीएच सहित जलजमाव वाले इलाके राजेंद्र नगर का दौरा किया और अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों को नसीहत देते हुए कहा कि किसी को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए. उधर राजधानी पटना में जलजमाव के कारण हुये नुकसान को लेकर आक्रोशित लोगों ने आज दिनकर चौराहे पर जमकर बवाल किया. नाराज लोगों ने सडक जाम और आगजनी की.

वहीं, लोगों के आक्रोश के कारण काफी देर तक इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम रहा. नाराज लोग मुआवजे की मांग भी कर रहे थे. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई. अधिकारियों ने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन गुस्साई भीड मानने को तैयार नही थी. चार घंटो से न्यू बाइ पास जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. बता दें कि पिछले दिनों लगातार बारिश से पटना समेत पूरे बिहार की स्थिति काफी दयनीय हो गई थी. खासकर पटना के करीब 80 फीसद इलाके पूरी तरह पानी में जलमग्न हो चुके थे. जगह-जगह पर आठ से दस फीट पानी जमा हुआ था. पटना के कई ऐसे भी इलाके है जो अभी भी पानी की मार झेल रहे हैं. पानी के जमे रहने के कारण राजधानी में डेंगू, मलेरिया और महामारी समेत कई गंभीर बिमारी उत्पन्न हो गई है. खासकर डेंगू के करीब 1000 मरीज भर्ती हो गए हैं.

इसबीच, पीएमसीएच पहुंचे रविशंकर प्रसाद ने अस्पताल के सभी वार्डों का भी दौरा किया. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि बाढ और जलजमाव के बाद बिहार के डेंगू की चपेट में आने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने आया हूं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 119 मामले डेंगू के सामने आये थे. इनमें से अब भी 16 अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीमारी के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए केंद्र और राज्य मिल कर काम कर रहे हैं. इस प्राकृतिक आपदा से हम जल्द ही निपट लेंगे. उन्होंने जलजमाव इलाके में ब्लीचिंग पावडर का छिडकाव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पटना में सीवर सिस्टम में गडबडी है जिसके कारण बाढ की समस्या झेलनी पडी है. उन्होंने कहा कि मैंने फरक्का डैम के सारे गेट खुलवा दिए थे साथ ही एयर ड्रॉप की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही कोल इंडिया से पंप मंगाई गई है ताकि पानी जल्दी निकाला जा सके. उन्होंने कहा कि पटना के लोग पीडा में हैं और वे उनके साथ हैं. रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान किसी भी तरह की राजनीतिक बयानबाजी नहीं दी और कहा कि हमारी जनता अभी तकलीफ में है और अपनी जनता के साथ हूं. 

उधर, बिहार की बाढ़ त्रासदी से मर्माहत बॉलीवुड के के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. अमिताभ बच्चन ने अपने प्रतिनिधि विजयनाथ मिश्र के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का चेक आज उपमुख्यमंत्री को भेंट किया. साथ ही अमिताभ बच्चन ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि बिहार के बाढ प्रभावित लोगों के पुनर्स्थापन में यह एक छोटी-सी मदद है. साथ ही उन्होंने बाढ प्रभावित लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति जताई है.

Web Title: After the floods and water logging, the dengue outbreak continues in the whole of Bihar, Union Law Minister Ravi Shankar Prasad visited hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे