बरोदा उपचुनाव में हार के बाद भाजपा-जजपा में अविश्वास सामने आया: दीपेंद्र हुड्डा

By भाषा | Published: November 18, 2020 07:25 PM2020-11-18T19:25:59+5:302020-11-18T19:25:59+5:30

After the defeat in Baroda by-election, mistrust came out in BJP-JJP: Deepender Hooda | बरोदा उपचुनाव में हार के बाद भाजपा-जजपा में अविश्वास सामने आया: दीपेंद्र हुड्डा

बरोदा उपचुनाव में हार के बाद भाजपा-जजपा में अविश्वास सामने आया: दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़, 18 नवंबर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को दावा किया कि हरियाणा में सत्तारूढ़ गठबंधन के बरोदा उपुचनाव में हारने के बाद भाजपा और जजपा के बीच ‘‘अविश्वास’’ सामने आ गया है।

राज्यसभा सदस्य ने यह भी कहा कि राज्य में एक साल पुरानी भाजपा-जजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र ने कहा कि गठबंधन सहयोगियों के बीच अविश्वास की दरार स्पष्ट देखी जा सकती है और ‘‘यह सिर्फ समय की बात है कि यह हिलती हुई इमारत गिर जाएगी...उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद गठबंधन सहयोगियों के बीच अविश्वास की दरार सामने आ गई है और मुख्यमंत्री को सार्वजनिक तौर पर यह कहना पड़ा कि उपचुनाव में भाजपा को जजपा के वोट नहीं मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After the defeat in Baroda by-election, mistrust came out in BJP-JJP: Deepender Hooda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे