उपचुनाव के बाद गुजरात विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 112 हुई, कांग्रेस के पास 65 सीटें

By भाषा | Updated: May 2, 2021 20:11 IST2021-05-02T20:11:42+5:302021-05-02T20:11:42+5:30

After the by-election, the number of BJP MLAs in the Gujarat Legislative Assembly was 112, Congress had 65 seats. | उपचुनाव के बाद गुजरात विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 112 हुई, कांग्रेस के पास 65 सीटें

उपचुनाव के बाद गुजरात विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 112 हुई, कांग्रेस के पास 65 सीटें

अहमदाबाद, दो मई मोरवा हदाफ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत के साथ ही गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायकों की संख्या बढ़कर 112 हो गयी है।

वहीं दूसरी ओर, दिसंबर 2017 के चुनाव में 182 सदस्यीय विधानसभा में 77 सीटें जीतने वाली कांग्रेस के सदस्यों की संख्या कम होकर 65 रह गयी है।

राज्य में 2017 के चुनाव में 99 सीटें जीतने वाली भाजपा के सदस्यों की संख्या उपचुनावों में जीत के कारण बढ़कर 112 हो गयी है। राज्य में ज्यादातर सीटों पर उपचुनाव कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के कारण हुए हैं।

विधानसभा में छोटू वसावा भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के पास दो सीटें, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पास एक सीट और एक सीट निर्दलीय जिग्नेश मेवानी के पास है।

गौरतलब है कि गुजरात उच्च न्यायालय ने गलत नामांकन पत्र दाखिल करने के मामले में द्वारका सीट से विधायक पबुभा माणेक का निर्वाचन रद्द कर दिया था। मामला फिलहाल उच्चतम न्यायालय में लंबित है।

पंचमहल जिले के मोरवा हदाफ (सु) सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की निमिशा सुथार ने कांग्रेस के सुरेश कटारा को 45,649 वोटों के अंतर से हराया है।

अमान्य जाति प्रमाणपत्र देने को लेकर निर्दलीय विधायक भूपेन्द्रसिंह खांट के निर्वाचन को मई 2019 में रद्द कर दिया गया था। इस कारण सीट पर रिक्त हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After the by-election, the number of BJP MLAs in the Gujarat Legislative Assembly was 112, Congress had 65 seats.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे