तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद होगी सीटों के बंटवारे पर बातचीत: भाजपा

By भाषा | Published: November 23, 2020 06:36 PM2020-11-23T18:36:53+5:302020-11-23T18:36:53+5:30

After the announcement of Tamil Nadu assembly election dates, there will be talks on seat sharing: BJP | तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद होगी सीटों के बंटवारे पर बातचीत: भाजपा

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद होगी सीटों के बंटवारे पर बातचीत: भाजपा

कोयंबटूर, 23 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष एल मुरुगन ने सोमवार को कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद सीटों के बंटवारे पर बातचीत होगी।

सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक से भाजपा द्वारा 50 सीटें मांगने संबंधी खबरों के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में मुरुगन ने कहा कि इस गठबंधन की निरंतरता के बारे में दो दिन पहले पार्टी (अन्नाद्रमुक) के शीषे नेताओं-- ओ पन्नीरसेल्वम और के पलानीस्वामी द्वारा एक बयान दिया गया था।

उन्होंने कहा कि गठबंधन सहयोगियों के बीच चर्चा के बाद घटक दलों की सीटें तय की जाएंगी।

मुरुगन विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के साथ यहां 1.5 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे नये भाजपा कार्यालय के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। दोनों नेता शाम को पलानी में ‘वेल यात्रा’ में हिस्सा लेने गये।

मुरुगन ने कहा कि यह यात्रा सात दिसंबर के बजाय पांच दिसंबर को तिरूचेंदुर में समाप्त होगी।

इस समापन कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के हिस्सा लेने की संभावना है।

भाषा

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After the announcement of Tamil Nadu assembly election dates, there will be talks on seat sharing: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे