राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा के बाद उमा भारती ने कहा- अब मंदिर केस में फांसी के लिए भी तैयार हैं, जानें और क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 5, 2020 14:07 IST2020-02-05T14:06:30+5:302020-02-05T14:07:16+5:30

राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा के बाद उमा भारती ने कहा कि हम जो कर सकते हैं, हम करेंगे। मैंने शुरू से ही यह कहा है कि हम इसके लिए फांसी पर भी तैयार हैं।

After the announcement of Ram Mandir Trust, Uma Bharti said- now ready to hang in Ram temple case, know what else narendra modi | राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा के बाद उमा भारती ने कहा- अब मंदिर केस में फांसी के लिए भी तैयार हैं, जानें और क्या कहा

उमा भारती ने कहा अब फांसी के लिए भी तैयार हैं

Highlightsउमा ने कहा कि अब हम और आडवाणी जी राम मंदिर केस से जुड़े 2 ट्रायल के लिए तैयार हैं।केजरीवाल ने मंदिर ट्रस्ट को लेकर कहा कि अच्छा काम का कोई समय नहीं होता है।

राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा के बाद उमा भारती ने कहा कि यह बेहद गर्व और खुशी का दिन है। अब, हम मेरे और आडवाणी जी से जुड़े 2 ट्रायल के लिए तैयार हैं। हम जो कर सकते हैं, हम करेंगे। मैंने शुरू से ही यह कहा है कि हम इसके लिए फांसी पर भी तैयार हैं।

इसके अलावा, राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा के बाद टाइमिंग व केंद्र की मोदी सरकार के फैसले पर  CM अरविंद केजरीवाल ने भी बड़ा बयान दिया है। केजरीवाल ने कहा कि अच्छा काम का कोई समय नहीं होता है। साफ है कि केजरीवाल ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमलावर रुप नहीं अपनाया है, जैसा कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी व दूसरे नेताओं ने टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया है। 

बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बताया कि ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’’ ट्रस्ट में 15 न्यासी होंगे जिनमें से एक दलित समाज से होगा । केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में ‘‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’’ के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में इस बाबत घोषणा की । गृह मंत्री शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिनमें से एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा।’’ शाह ने बताया कि यह ट्रस्ट मंदिर से सम्बंधित हर निर्णय लेने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगा और 67 एकड़ भूमि ट्रस्ट को हस्तांतरित की जायेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे पूर्ण विश्वास है कि करोड़ों लोगों का सदियों से जारी इंतजार शीघ्र ही समाप्त होगा और वे प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर उनके भव्य मंदिर में उनके दर्शन कर पाएँगे।’’ शाह ने कहा, ‘‘ श्री राम जन्मभूमि पर उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार आज भारत सरकार ने अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए अपनी कटिबद्धता दिखाते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से ट्रस्ट बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।’’

उन्होंने कहा कि आज का यह दिन समग्र भारत के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का दिन है। शाह ने कहा ‘‘भारत की आस्था और अटूट श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री राम के मंदिर के संबंध में इस कदम के लिए मैं प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करता हूं । ’’ 

Web Title: After the announcement of Ram Mandir Trust, Uma Bharti said- now ready to hang in Ram temple case, know what else narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे