तमिलनाडु के बाद पुडुचेरी ने मेकेदातु में कर्नाटक के बांध निर्माण का विरोध किया

By भाषा | Updated: July 14, 2021 20:15 IST2021-07-14T20:15:07+5:302021-07-14T20:15:07+5:30

After Tamil Nadu, Puducherry opposes Karnataka's dam construction at Mekedatu | तमिलनाडु के बाद पुडुचेरी ने मेकेदातु में कर्नाटक के बांध निर्माण का विरोध किया

तमिलनाडु के बाद पुडुचेरी ने मेकेदातु में कर्नाटक के बांध निर्माण का विरोध किया

पुडुचेरी, 14 जुलाई तमिलनाडु के बाद पुडुचेरी की एआईएनआरसी नीत राजग सरकार ने मेकेदातु में कावेरी नदी पर कर्नाटक के प्रस्तावित बांध का विरोध करने का फैसला किया है और मुख्यमंत्री एन रंगासामी केंद्र के साथ इस विषय को उठाएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रंगासामी जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करेंगे। वह आग्रह करेंगे कि कर्नाटक को बांध के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाए।

यह विषय कर्नाटक और पड़ोसी तमिलनाडु के बीच विवाद का कारण बन गया है। तमिलनाडु ने कहा कि अगर बांध बनाया जाता है, तो उसके हित प्रभावित होंगे। कर्नाटक ने कहा है कि परियोजना से पड़ोसी राज्य पर असर नहीं पड़ेगा। कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा ने कहा कि वह इस परियोजना पर आगे बढ़ेगी और इसके पूरा होने पर बेंगलुरू और पड़ोस के क्षेत्रों को पेयजल मिल सकता है और 400 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।

सूत्रों ने कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यालय में बैठक हुई और प्रधानमंत्री तथा जल शक्ति मंत्री को विस्तृत पत्र लिखने का निर्णय लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After Tamil Nadu, Puducherry opposes Karnataka's dam construction at Mekedatu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे