'आ रहे हैं बिहार, तोहार गर्दा उड़ा देंगे', साधु यादव के बयानों पर भड़के तेजप्रताप, दी चेतावनी

By एस पी सिन्हा | Updated: December 11, 2021 16:42 IST2021-12-11T16:40:31+5:302021-12-11T16:42:49+5:30

साधु यादव की हाल में तेजस्वी यादव की शादी और खासकर उनकी पत्नी को लेकर दिए बयानों पर तेजप्रताप यादव ने सख्त लहजे में नाराजगी जताई है। उन्होंने साधु यादव को मर्यादा में रहने की चेतावनी दी।

After Sadhu Yadav comment on Tejashwi marriage, Tej Pratap gets furious | 'आ रहे हैं बिहार, तोहार गर्दा उड़ा देंगे', साधु यादव के बयानों पर भड़के तेजप्रताप, दी चेतावनी

साधु यादव पर भड़के तेजप्रताप यादव (फाइल फोटो)

Highlightsतेजस्वी यादव की शादी के बाद साधु यादव के बयान को लेकर भड़के तेज प्रताप यादवबिना नाम लिए ट्वीट कर दी चेतावनी, मीडिया से बात करते हुए भी साधु यादव पर निकाला गुस्सा।तेजप्रताप ने कहा है कि साधु यादव को जलन हो रही है कि लालू परिवार कैसे आगे बढ़ रहा है।

पटना: तेजस्वी यादव और उनकी नवविवाहिता पत्नी पर मामा साधु यादव के ओछे और अर्मयादित टिप्पणी से बेहद नाराज तेजप्रताप यादव ने अपने मामा साधु यादव को ललकारा है. उन्होंने कहा है कि अपने कंस मामा का वध वे ही करेंगे.

तेजप्रताप ने बिना किसी का नाम लिए एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, रुकऽअ हम आऽवतानी बिहार तऽ गर्दा उडाऽव तानी तोहार..! बुढ-बुजुर्ग बाडऽअ, तनिक औकात में रहल सिखऽ. पाजामा से बाहर आऽवल के कौनो जरूरत नईखे..! 

माना जा रहा है कि तेजप्रताप का ट्वीट अपने मामा के लिए ही है. इस तरह से उन्होंने खुले तौर पर ललकारते हुए कहा है कि रुको, हम बिहार आ रहे फिर सबक सिखा देंगे. उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर आप बड़े बुजुर्ग हैं तो अपनी मर्यादा में रहें. आपको अपनी मर्यादा पार करने की कोई जरूरत नहीं है. 

साधु यादव को बताया हत्यारा

मीडिया से बात करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि ये साधु यादव हत्यारा है. शिल्पी कांड में इसी का नाम आया था. इसकी औकात कैसे हो गई कि वह हमारे परिवार पर ऐसी बयानबाजी करे. मैं उसका भूत उतार दूंगा. इस हत्यारे की औकात है मेरे सामने खड़े होने की. अगर औकात है तो मेरे सामने खड़ा हो जाये. ये कंस है. आप जानते हैं न कि कंस का वध किसने किया था. मैं भी कृष्ण हूं, इस कंस मामा का वध मैं ही करूंगा. मैं तो अभी वृंदावन में हूं, पटना लौटकर आने दीजिये इसका गर्दा छुडा दूंगा. उसको हम नहीं जनता जूता मारेगी.

तेजप्रताप ने कहा है कि साधु यादव को जलन हो रही है कि हमारा परिवार कैसे आगे बढ़ रहा है. 15 साल उसने मेरे पिता जी को बदनाम किया. दो रूपये का आदमी नहीं था और मेरे परिवार के दम पर अरबपति बन गया. अब हमारे खिलाफ ही नीचता कर रहा है. ऐसे नीच को ठीक करना तेजप्रताप यादव को आता है. 

जीतनराम मांझी की बहू साधु यादव पर भड़कीं

तेजस्वी के खिलाफ मामा साधु यादव के गुस्से पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी ने भी मोर्चा खोल दिया है. दीपा ने बाकायदा ट्वीट कर साधु यादव को खूब खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव के मामले पर साधु यादव का बयान समाज को कलंकित करने वाला है, मैं इस मामले पर तेजस्वी जी के साथ हूं. 

हालांकि दीपा ने एक ओर भले साधु यादव की टिपण्णी पर आपत्ति जताई है लेकिन दूसरी ओर उन्होंने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को खूब खरी- खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा है, वैसे साधू का बयान रोहिणी आचार्य जैसे लोगों के लिए भी एक सीख है, जो हमेशा दूसरों के परिवार पर कीचड़ उछालती फिरतीं थीं. बिहार मामा-भांजी के बयान से आहत है.

इस बीच साधु यदव से नाराज होकर तेजप्रताप और उनके समर्थक सडकों पर उतर गए हैं. नाराज छात्र जनशक्ति परिषद के कार्यकर्ताओं ने तेजप्रताप के घर के बाहर साधु यादव का पुतला जलाया. बता दें कि गुरुवार को लालू प्रसाद यादव के साले और तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव ने तेजस्वी यादव की पत्नी को लेकर कई ऐसी टिप्पणी की थी, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है.

साधु ने साथ ही कहा था कि तेजस्वी ने पूरे समाज को कलंकित कर दिया है. यादव समाज इसका बहिष्कार करेगा. साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी को पूरा यादव समाज जूता मारेगा.

Web Title: After Sadhu Yadav comment on Tejashwi marriage, Tej Pratap gets furious

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे