बच्चों के लिए टीके को मंजूरी मिलने के बाद उनके टीकाकरण में योगदान दें पंचायतें: सरकार

By भाषा | Updated: October 26, 2021 00:36 IST2021-10-26T00:36:04+5:302021-10-26T00:36:04+5:30

After getting the vaccine approved for children, Panchayats should contribute to their vaccination: Government | बच्चों के लिए टीके को मंजूरी मिलने के बाद उनके टीकाकरण में योगदान दें पंचायतें: सरकार

बच्चों के लिए टीके को मंजूरी मिलने के बाद उनके टीकाकरण में योगदान दें पंचायतें: सरकार

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर केंद्र सरकार ने सोमवार को सभी पंचायत नेताओं से अपील की कि बच्चों के लिए कोविड-19 के टीके को मंजूरी मिलने के बाद बच्चों के टीकाकरण में वे सक्रीय भूमिका निभाएं। सरकार ने उम्मीद जताई कि इससे स्कूलों को फिर से खोलने का मार्ग प्रशस्त होगा।

देश में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभी शुरू होना बाकी है। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की गतिविधियों के तहत पंचायती राज वेबिनार श्रृंखला में पंचायती राज सचिव सुनील कुमार ने पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से बात की और देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में उनकी भूमिका की सराहना की।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कुमार ने भविष्य में बच्चों को टीका लगवाने में पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के योगदान का आह्वान किया और उम्मीद जताई कि इससे स्कूलों के पुनः खुलने का मार्ग प्रशस्त होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After getting the vaccine approved for children, Panchayats should contribute to their vaccination: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे