'डोकलाम विवाद' के बाद भूटान सीमा पर भारतीय सेना ने बढ़ाई तैनाती, भारत-चीन के बीच बैठक जल्द

By IANS | Updated: December 20, 2017 18:17 IST2017-12-20T18:15:49+5:302017-12-20T18:17:42+5:30

"डोकलाम विवाद के बाद एसएसबी भारत-भूटान सीमा पर सिक्कम के पूर्वी हिस्से में अपने जवानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ा रही है।"

After the 'Doklam controversy', Indian army increased Deployment of army on the Bhutan border, India-China meeting soon | 'डोकलाम विवाद' के बाद भूटान सीमा पर भारतीय सेना ने बढ़ाई तैनाती, भारत-चीन के बीच बैठक जल्द

'डोकलाम विवाद' के बाद भूटान सीमा पर भारतीय सेना ने बढ़ाई तैनाती, भारत-चीन के बीच बैठक जल्द

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने बुधवार को कहा कि भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच डोकलाम विवाद के मद्देनजर भारत-भूटान सीमा पर जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। महानिदेशक रजनीकांत मिश्रा ने बलों के वार्षिक समारोह के मौके पर कहा कि, "डोकलाम विवाद के बाद एसएसबी भारत-भूटान सीमा पर सिक्कम के पूर्वी हिस्से में अपने जवानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ा रही है।"

नवनियुक्त एसएसबी प्रमुख मिश्रा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि सीमा के किनारे कई चौकियां भी स्थापित की गई हैं।

सीमा मुद्दे पर भारत-चीन के बीच विशेष बैठक
वहीं दूसरी ओर खबर यह भी है कि भारत और चीन सीमा के मुद्दे पर शुक्रवार को अपने विशेष प्रतिनिधियों की सालाना बैठक आयोजित करेंगे। इस मामले में जानकारी देते विदेश मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल विशेष प्रतिनिधियों की 20वीं बैठक में भारत के विशेष प्रतिनिधि होंगे, जबकि चीन का प्रतिनिधित्व स्टेट काउंसिलर और कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य यांग जीची करेंगे।

भारत-चीन-भूटान तिराहा के निकट स्थित डोकलाम क्षेत्र में वर्ष की शुरुआत में भारत और चीन के सैनिकों के बीच लंबा गतिरोध चला था। इस महीने के प्रारंभ में यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच हुई बैठक के दौरान डोकलाम मुद्दे पर चर्चा हुई थी। विशेष प्रतिनिधियों की आखिरी बैठक का आयोजन अप्रैल 2016 में बीजिंग में हुआ था।

Web Title: After the 'Doklam controversy', Indian army increased Deployment of army on the Bhutan border, India-China meeting soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :doklamडोकलाम