ब्रेक फेल होने के बाद बस ने दर्जन भर वाहनों को टक्कर मारी, सात लोग घायल

By भाषा | Updated: November 15, 2021 16:29 IST2021-11-15T16:29:10+5:302021-11-15T16:29:10+5:30

After brake failure, the bus hit a dozen vehicles, seven people injured | ब्रेक फेल होने के बाद बस ने दर्जन भर वाहनों को टक्कर मारी, सात लोग घायल

ब्रेक फेल होने के बाद बस ने दर्जन भर वाहनों को टक्कर मारी, सात लोग घायल

कोच्चि (केरल), 15 नवंबर ब्रेक फेल होने के बाद एक निजी बस ने करीब दर्जन भर वाहनों को सोमवार को टक्कर मारी। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम सात लोगों को चोटें आयी हैं।

पुलिस ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ब्रेक खराब होने के बाद बस अनियंत्रित होकर इधर-उधर भागने लगी। रुकने से पहले बस एक वैन, दो ऑटो रिक्शा और छह से ज्यादा कारों से टकराई। कम से कम सात लोगों को चोटें आयी हैं और उनका पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है।’’

पुलिस ने बताया कि बस कक्कानाड से इदाकोच्चि जा रही थी। दुर्घटना में कार सवार दो लोग, ऑटो रिक्शा सवार दो लोग और अन्य बस सवार घायल हुए।

उन्होंने बताया कि बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After brake failure, the bus hit a dozen vehicles, seven people injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे