दस महीने के अंतराल के बाद एक फरवरी से पंजाब के स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षायें शुरू होंगी

By भाषा | Updated: January 29, 2021 21:19 IST2021-01-29T21:19:39+5:302021-01-29T21:19:39+5:30

After a gap of ten months, from February 1, pre primary classes will start in schools in Punjab. | दस महीने के अंतराल के बाद एक फरवरी से पंजाब के स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षायें शुरू होंगी

दस महीने के अंतराल के बाद एक फरवरी से पंजाब के स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षायें शुरू होंगी

चंडीगढ़, 29 जनवरी पंजाब के स्कूली शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने शुक्रवार को कहा कि राजय सरकार की सशर्त मंजूरी के बाद प्रदेश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षायें एक फरवरी से शुरू होंगी ।

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने बुधवार को प्रदेश के सभी स्कूलों में 27 जनवरी से प्राइमरी कक्षायें शुरू करने की घोषणा की थी।

विभाग ने कहा कि तीसरी एवं चौथी कक्षा के छात्रों को 27 जनवरी से स्कूल में जाने की अनुमति होगी जबकि पहली एवं दूसरी कक्षा के छात्र एक फरवरी से कक्षाओं में शामिल होंगे ।

इससे पहले, राज्य सरकार ने इस महीने के शुरू में पांचवीं से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिये स्कूल खोल दिये थे ।

कैबिनेट मंत्री ने दावा किया कि बच्चों के अभिभावकों ने स्कूलों को खोलने के राज्य सरकार के फैसले का समर्थन किया है।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं स्कूल प्रबंधन को कोविड-19 सुरक्षा दिशा निर्देश का सख्ती से पालन करने के लिये कहा है।

मंत्री ने कहा कि महामारी के कारण करीब दस महीने बाद खुलने वाले इन स्कूलों में सुबह दस बजे से तीन बजे तक काम काज चलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After a gap of ten months, from February 1, pre primary classes will start in schools in Punjab.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे