प्रतिबंध का बावजूद टिकट बुकिंग पर उड्डयन मंत्री ने एयरलाइंस को लगाई फटकार, बताया- कब से शुरू होंगी फ्लाइट

By सुमित राय | Updated: April 20, 2020 14:22 IST2020-04-20T14:22:56+5:302020-04-20T14:22:56+5:30

केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने साफ किया है कि उड़ान को फिर से शुरू करने पर फैसला 3 मई के बाद लिया जाएगा।

After 3 May we will take the further decision on International and Domestic Flight booking, says Aviation Minister Hardeep Singh Puri | प्रतिबंध का बावजूद टिकट बुकिंग पर उड्डयन मंत्री ने एयरलाइंस को लगाई फटकार, बताया- कब से शुरू होंगी फ्लाइट

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उड़ानों को शुरु करने का फैसला 3 मई के बाद लिया जाएगा। (फाइल फोटो)

Highlightsडीजीसीए एयरलाइंस को फिलहाल टिकट बुक नहीं करने का निर्देश दिया है।उड्डयन मंत्री ने कहा कि कुछ एयरलाइन ने सलाह को ध्यान में नहीं रखा और बुकिंग चालू कर दी।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है और कुछ एयरलाइन कंपनियों ने इसके बाद फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद डीजीसीए ने रविवार एक सर्कुलर जारी कर सभी एयरलाइन कंपनियों को 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद के टिकट बुकिंग फिलहाल नहीं करने का निर्देश दिया।

केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "कुछ एयरलाइन ने सलाह को ध्यान में नहीं रखा और बुकिंग चालू कर यात्रियों से पैसे वसूलने शुरू कर दिए। ऐसे में उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए 19 अप्रैल को एक निर्देश जारी किया गया।" उन्होंने कहा, "एयरलाइन कंपनियों को यह भी बताया गया कि बुकिंग शुरू करने के लिए उन्हें पर्याप्त सूचना और समय दिया जाएगा।"

इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "उड़ान को फिर से शुरू करने पर हमारे विचार और दृष्टिकोण स्पष्ट रूप से साफ किया गया है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को फिर से शुरु करने का फैसला 3 मई के बाद लिया जाएगा।"

बता दें कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी। इससे पहले पीएम मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक देशभर में 17265 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 543 लोगों की मौत हो गई है और 2546 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 14175 एक्टिव केस मौजूद हैं। रविवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में 1324 नए मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या

देश में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में सामने आया है। राज्य में अब तक 4203 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है, जबकि 223 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 507 लोग ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण मुंबई में देखने को मिला है, जहां 2500 से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

दिल्ली में 2000 हजार से ज्यादा हो गए कोरोना के मामले

लॉकडाउन के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यहां कोविड-19 से अब तक 2003 लोग संक्रमित हो हए हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 45 लोगों की मौत हो गई है और 72 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।

Web Title: After 3 May we will take the further decision on International and Domestic Flight booking, says Aviation Minister Hardeep Singh Puri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे