अफगानिस्तान में हालात खराब, बीएसएफ प्रमुख ने कहा-घुसपैठ और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नजर, ड्रोनों से खतरा एक चुनौती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 16, 2021 09:11 PM2021-08-16T21:11:57+5:302021-08-16T21:12:58+5:30

बीएसएफ प्रमुख एस. एस. देसवाल ने कहा कि जिम्मेदार देश होने के नाते भारत, पाकिस्तान के साथ हुए संघर्षविराम समझौते के अनुसार व्यवहार कर रहा है।

afghanistan news situation bad bSF chief infiltration and security international border drones challenge | अफगानिस्तान में हालात खराब, बीएसएफ प्रमुख ने कहा-घुसपैठ और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नजर, ड्रोनों से खतरा एक चुनौती

आने वाले दिनों में हम तकनीकी तरीके से इस मसले से और प्रभावी तरीके से निपटेंगे।

Highlightsहमने संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन नहीं किया है।मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी के ज्यादातर प्रयासों को विफल कर दिया है।ड्रोनों से खतरा एक चुनौती है और हम उससे निपट रहे हैं।

जम्मूः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक एस. एस. देसवाल ने सोमवार को कहा कि वे लोग अफगानिस्तान में हालात पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और हर संभव परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने अफगानिस्तान के हालात को देश का अंदरुनी मामला बताया।

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जम्मू से गुजरात के लिए बीएसएफ के 100 साइकिल सवारों की ‘फ्रीडम रैली’ को हरी झंडी दिखाने के लिए यहां आए देसवाल अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे।

आर. एस. पुरा सेक्टर में अग्रिम चुंगी सीमा चौकी पर उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘पड़ोसी देश में जो कुछ हो रहा है वह उनका आंतरिक मामला है, लेकिन हालात पर हम करीबी नजर बनाए हुए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हर संभव परिस्थिति के लिए तैयार हैं।’’

घुसपैठ और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियारों के परिवहन के लिए ड्रोन के बढ़ते उपयोग पर एक अन्य सवाल के जवाब में बीएसएफ प्रमुख ने कहा कि जिम्मेदार देश होने के नाते भारत, पाकिस्तान के साथ हुए संघर्षविराम समझौते के अनुसार व्यवहार कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन नहीं किया है।’’ ड्रोन के उपयोग के संबंध में देसवाल ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इस तरीके से मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी के ज्यादातर प्रयासों को विफल कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ड्रोनों से खतरा एक चुनौती है और हम उससे निपट रहे हैं। आने वाले दिनों में हम तकनीकी तरीके से इस मसले से और प्रभावी तरीके से निपटेंगे।’’ सीमापार से घुसपैठ के बारे में देसवाल ने कहा कि ऐसे प्रयास लंबे समय से हो रहे हैं और सुरक्षा बलों ने अतीत में भी ऐसे प्रयासों को विफल किया है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच के मुद्दे का फ्लैग बैठक में शांतिपूर्ण समाधान हो गया। 

Web Title: afghanistan news situation bad bSF chief infiltration and security international border drones challenge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे