गनी की आलोचना वाले ट्वीट पर अफगान दूतावास के अधिकारी की सफाई- अकाउंट हैक हुआ था

By भाषा | Published: August 16, 2021 02:50 PM2021-08-16T14:50:08+5:302021-08-16T14:50:08+5:30

Afghan Embassy official's clarification on tweet criticizing Ghani - account was hacked | गनी की आलोचना वाले ट्वीट पर अफगान दूतावास के अधिकारी की सफाई- अकाउंट हैक हुआ था

गनी की आलोचना वाले ट्वीट पर अफगान दूतावास के अधिकारी की सफाई- अकाउंट हैक हुआ था

नयी दिल्ली, 16 अगस्त अफगान दूतावास के अधिकारी ने उसके ट्विटर हैंडल से देश छोड़कर चले गए राष्ट्रपति अशरफ गनी की आलोचना करते हुए किए गए कई ट्वीट पर अकाउंट हैक होने की आशंका जताई है।

नयी दिल्ली स्थित अफगान दूतावास के प्रेस सचिव अब्दुलहक आजाद ने ट्वीट किया कि उन्होंने मिशन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नियंत्रण खो दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें देश छोड़ने पर गनी की आलोचना की गई थी।

आजाद ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘मैनें @अफगानिस्तान इनइन ट्विटर हैंडल तक पहुंच खो दी है, एक मित्र ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट भेजा है, (यह ट्वीट मुझे दिखाई नहीं दे रहा), मैंने लॉग इन करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुआ, लगता है कि इसे हैक कर लिया गया है।’’

बाद में गनी की आलोचना करने वाले ट्वीट को हटा दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Afghan Embassy official's clarification on tweet criticizing Ghani - account was hacked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे