अफगानिस्तान के राजदूत ने सेना प्रमुख जनरल नरवणे से मुलाकात की, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा की
By भाषा | Updated: April 21, 2021 22:36 IST2021-04-21T22:36:59+5:302021-04-21T22:36:59+5:30

अफगानिस्तान के राजदूत ने सेना प्रमुख जनरल नरवणे से मुलाकात की, द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा की
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल अफगानिस्तान में दो दशकों से तैनात अपने सैनिकों को वापस बुलाने की अमेरिका की तैयारी के बीच भारत ने युद्ध से प्रभावित देश को आश्वासन दिया है कि वह उसका समर्थन करता रहेगा, खासकर अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों का सहयोग करता रहेगा। यह जानकारी घटनाक्रम से परिचित लोगों ने दी।
उन्होंने कहा कि भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुनदजाय और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के बीच बुधवार को हुई बैठक में यह मुद्दा प्रमुख रहा।
मामुनदजाय और जनरल नरवणे ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा की, खासकर क्षमता निर्माण और अफगानिस्तान के घायल सुरक्षाकर्मियों के उपचार में भारत के चिकित्सीय सहयोग पर।
एक सूत्र ने बताया कि भारत ने अफगान राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा बलों (एएनडीएसएफ) को अपना समर्थन जारी रखने का वादा किया।
मामुनदजाय ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एएनडीएसएफ को अब भी पेशेवर, सक्षम और आत्मनिर्भर सुरक्षा बल बनने में सहयोग की जरूरत है। एएनडीएसएफ का सहयोग करने के लिए धन्यवाद भारत और जनरल नरवणे।’’
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा में कहा कि अमेरिकी सैनिक 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से लौट जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।