एयरो इंडिया-2021 रक्षा एवं एयरोस्पेस क्षेत्र में भारत के लगातार मजबूत होने का साक्ष्य है: कोविंद

By भाषा | Updated: February 5, 2021 18:58 IST2021-02-05T18:58:25+5:302021-02-05T18:58:25+5:30

Aero India -2021 is evidence of India's continued strength in the defense and aerospace sector: Kovind | एयरो इंडिया-2021 रक्षा एवं एयरोस्पेस क्षेत्र में भारत के लगातार मजबूत होने का साक्ष्य है: कोविंद

एयरो इंडिया-2021 रक्षा एवं एयरोस्पेस क्षेत्र में भारत के लगातार मजबूत होने का साक्ष्य है: कोविंद

बेंगलुरु, पांच फरवरी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को कहा कि एयरो इंडिया 2021 वैश्विक स्तर पर रक्षा एवं एयरोस्पेस क्षेत्र में भारत के लगातार मजबूत होने का जीता जागता सबूत है। राष्ट्रपति ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन के दौरान यह बात कही।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूत करने के साथ-साथ हमारे देश को दुनिया के लिए निर्माता के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

कोविंद ने कहा कि इस आयोजन ने यह प्रदर्शित किया है कि देश की क्षमताओं को लेकर वैश्विक भरोसा धीरे-धीरे बढ़ रहा हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रसन्न हूं कि कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद एयरो इंडिया 2021 सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कोविड-19 बचाव संबंधी नियमों का पालन करते हुए इसके उत्साह में कोई कमी नहीं रही।’’

येलहांका वायु सेना अड्डे पर आयोजित एयरो इंडिया 2021 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने भारत के हवाई क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय वायुसेना के पायलटों के योगदान की सराहना भी की।

उन्होंने कहा ‘‘ एयरो इंडिया 2021 ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। मुझे बताया गया कि इस आयोजन में 43 देशों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ ही 530 कंपनियों ने भाग लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aero India -2021 is evidence of India's continued strength in the defense and aerospace sector: Kovind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे