अधिवक्ता के बेटे की गला दबाकर की गई थी हत्या : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

By भाषा | Updated: October 14, 2021 13:30 IST2021-10-14T13:30:45+5:302021-10-14T13:30:45+5:30

Advocate's son was strangled to death: Post-mortem report | अधिवक्ता के बेटे की गला दबाकर की गई थी हत्या : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

अधिवक्ता के बेटे की गला दबाकर की गई थी हत्या : पोस्टमार्टम रिपोर्ट

बहराइच (उप्र), 14 अक्टूबर जिले के शिवदहा गांव के निवासी एक अधिवक्ता के 14 वर्षीय बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की जानकारी सामने आई है।

पयागपुर थानाध्यक्ष हरेन्द्र मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि अधिवक्ता राकेश सिंह ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका 14 वर्षीय पुत्र अंश सिंह सुबह घर से निकला था लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की गयी तो दो दिन बाद मंगलवार को बच्चे का शव ककरहा गांव के एक तालाब में मिला।

मिश्र ने बताया कि बुधवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अपहरण एवं हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की चार टीमें मामले की तहकीकात में लगी हैं। निगरानी प्रकोष्ठ एवं साइबर प्रकोष्ठ की मदद से हत्या के कारणों को जानने और हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Advocate's son was strangled to death: Post-mortem report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे