मेरठ में अधिवक्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, सुसाइड नोट में विधायक पर उत्पीड़न का आरोप

By भाषा | Updated: February 13, 2021 22:03 IST2021-02-13T22:03:41+5:302021-02-13T22:03:41+5:30

Advocate commits suicide by hanging in Meerut, Suicide note accuses MLA of harassment | मेरठ में अधिवक्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, सुसाइड नोट में विधायक पर उत्पीड़न का आरोप

मेरठ में अधिवक्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, सुसाइड नोट में विधायक पर उत्पीड़न का आरोप

मेरठ, 13 फरवरी उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में गंगा नगर थाना क्षेत्र के ईशापुरम में शनिवार को एक अधिवक्ता ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें स्थानीय भाजपा विधायक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।

उधर, घटना से गुस्साए वकीलों व स्थानीय लोंगो ने मेरठ-बिजनौर मार्ग पर जाम लगाया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा घटना में उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा देने के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया।

पुलिस अधीक्षक (देहात) केशव कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक अधिवक्ता के बेटे देवेश की तहरीर पर थाना गंगानगर में मृतक अधिवक्ता के बड़े बेटे के ससुराल वालों के साथ ही विधायक दिनेश खटीक व एक ग्राम प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी विजेंदर ने दर्ज तहरीर के आधार पर बताया कि गंगानगर थानाक्षेत्र के ईशापुरम में वरिष्ठ अधिवक्ता ओमकार तोमर परिवार के साथ रहते थे। उन्होंने बताया कि ओमकार तोमर के बेटे लव कुमार की शादी 28 फरवरी 2020 को खतौली, मुजफ्फरनगर निवासी स्वाति पुत्री राज कुमार से हुई थी।

उन्होंने तहरीर के आधार पर बताया कि पत्नी के साथ विवाद के चलते ससुराल पक्ष के लोगों ने ओमकार तोमर, उनके बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि आरोप है कि दंपती के बीच समझौता कराने के लिए भाजपा के हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक ने बैठक कराई थी जिसमें 15 लाख रुपये नगद व कार व सामान वापसी को लेकर समझौता होने की बात कही गई थी जिसे लेकर ओमकार तोमर तनाव में आ गए थे।

उन्होंने बताया कि आज सुबह 9:30 बजे ओमकार तोमर ने घर के अपने कमरे में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि ओमकार तोमर के छोटे बेटे देवेश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

इस मामले में भाजपा विधायक दिनेश खटीक का पक्ष जानने के लिए उनसे दूरभाष पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।

ओमकार तोमर का बड़ा बेटा लव कुमार इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अधिवक्ता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Advocate commits suicide by hanging in Meerut, Suicide note accuses MLA of harassment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे