दत्तक पुत्र ने मां की हत्या की, गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 10, 2021 20:12 IST2021-07-10T20:12:27+5:302021-07-10T20:12:27+5:30

Adopted son killed mother, arrested | दत्तक पुत्र ने मां की हत्या की, गिरफ्तार

दत्तक पुत्र ने मां की हत्या की, गिरफ्तार

कोटा (राजस्थान), 10 जुलाई राजस्थान के बूंदी जिले में पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में उसके दत्तक पुत्र को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी (एसएचओ) बृजभान सिंह ने बताया कि बूंदी जिले के नैनवा क़स्बे में 65 वर्षीय शांताबाई स्वर्णकर का शव चादर में लिपटा उनके घर से सोमवार को बरामद हुआ। पड़ोसियों ने दुर्गंध आने की शिकायत की थी। वह सेवानिवृत्त शिक्षिका थीं। आरोपी चंदू उर्फ चंद्रप्रकाश (26) को भीलवाड़ा से शुक्रवार रात गिरफ्तार कर शनिवार को उसे एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि एक जुलाई को पैसे को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इसके बाद उसने महिला को कथित तौर पर पीटा और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसने कहा कि वह अपनी मां से परेशान था क्योंकि वह पैसे को लेकर उसे ‘प्रताड़ित’ करती थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने पहले एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। लेकिन बाद में पड़ोसियों ने बताया कि घटना के दिन चंद्रप्रकाश इलाके में मौजूद था, जिसके बाद उसकी गिरफ़्तारी हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adopted son killed mother, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे