दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला 15 जुलाई से शुरू होने की संभावना: कुलपति

By भाषा | Updated: June 3, 2021 23:58 IST2021-06-03T23:58:31+5:302021-06-03T23:58:31+5:30

Admissions for undergraduate courses in Delhi University likely to start from July 15: Vice Chancellor | दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला 15 जुलाई से शुरू होने की संभावना: कुलपति

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला 15 जुलाई से शुरू होने की संभावना: कुलपति

नयी दिल्ली, तीन जून दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत 15 जुलाई से होने की संभावना है। विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति पी सी जोशी ने यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि दाखिला मेरिट के आधार पर होंगे। अधिकारियों ने बताया कि उनका अनुमान है कि तब तक सभी स्कूल बोर्ड परिणाम जारी कर चुके होंगे। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सीबीएसई और सीआईएससीई की परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब स्नातक पाठ्यक्रमों के दाखिला प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए दाखिला समिति और अकादमिक परिषद की बैठक होगी।

हर साल, विश्वविद्यालय के कॉलेज पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ घोषित करते हैं और मानदंडों को पूरा करने वाले छात्र संबंधित कॉलेजों में आवेदन करते हैं। केन्द्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) को लेकर भी शिक्षा मंत्रालय के फैसले का इंतजार है। जोशी सीयूसीईटी समिति के सदस्य है जिसने शिक्षा मंत्रालय पर अपनी रिपोर्ट दे दी है। सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करने पर निर्णय अभी लंबित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Admissions for undergraduate courses in Delhi University likely to start from July 15: Vice Chancellor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे