दिल्ली सरकार के स्कूलों में 11वीं कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

By भाषा | Updated: August 6, 2021 19:48 IST2021-08-06T19:48:34+5:302021-08-06T19:48:34+5:30

Admission process started for class 11 in Delhi government schools | दिल्ली सरकार के स्कूलों में 11वीं कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

दिल्ली सरकार के स्कूलों में 11वीं कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

नयी दिल्ली, छह अगस्त दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने ऑनलाइन माध्यम से सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीओई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘दिल्ली में रहने वाले और डीओई के तहत सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में प्रवेश पाने के इच्छुक सभी आवेदकों को सूचित किया जाता है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए विभाग द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को अपनाया गया है।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘डीओई के तहत सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों से शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दौरान 10वीं कक्षा पास करने वाले छात्र पंजीकरण के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।’’ अधिकारी ने कहा कि अगर किसी अन्य सरकारी स्कूल में स्थानांतरण की आवश्यकता होती है तो छात्र मदद के लिए अपने अंतिम स्कूल में संपर्क करेंगे।

मानदंडों के अनुसार, ऐसे छात्र जिन्होंने 15 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, लेकिन 17 वर्ष से कम आयु के हैं, वे 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए पात्र हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि, मौजूदा सत्र के लिए, सक्षम प्राधिकारी ने किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल और बोर्ड से 10वीं कक्षा पास करने वाले और समय- अंतराल वाले छात्रों को स्कूलों के प्रमुखों के स्तर पर एक वर्ष तक की अतिरिक्त आयु छूट की अनुमति दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Admission process started for class 11 in Delhi government schools

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे