मध्यप्रदेश में टीका लगवाने वाले लोगों के लिए प्रशासन व संगठनों ने बांटे उपहार
By भाषा | Updated: June 23, 2021 23:16 IST2021-06-23T23:16:04+5:302021-06-23T23:16:04+5:30

मध्यप्रदेश में टीका लगवाने वाले लोगों के लिए प्रशासन व संगठनों ने बांटे उपहार
भोपाल, 23 जून मध्यप्रदेश में प्रशासन और गैर सरकारी संगठन कोविड-19 का टीका लगवाने वाले लोगों को पुरस्कार व अन्य उपहार दे रहे हैं।
भोपाल में जिला प्रशासन लॉटरी के माध्यम से टीका लगवाने वाले लोगों को 200 रुपये के मोबाइल रिचार्ज कराने की पेशकश कर रहा है, तो बैतूल जिले के एक गांव में एक संगठन टीकाकरण के लिए छाता व साड़ी उपहार में दे रहा है।
भोपाल जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ लॉटरी के माध्यम से बुधवार को टीका लगाने वाले पांच व्यक्तियों को 200 रुपये के मोबाइल वाउचर दिए गए। यह योजना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरु की गई थी। यह पेशकश आगे जारी रहेगी।’’
बैतूल जिले के सिमोरी गांव में टीका लगवाने वालों को तनु वेलफेयर सोसाइटी ने छाता और साड़ी देने की योजना शुरु की है।
सिमोरी गांव के शैलेंद्र बिहारिया ने कहा कि इस योजना की घोषणा के दो घंटे के अंदर ही टीकों की सभी खुराकें समाप्त हो गई। उन्होंने कहा कि इस मौके पर 40 साड़ी, 50 मास्क और 20 छातों का वितरण किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।