अधीर रंजन ने बिरला से सांसद निधि जारी करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: May 27, 2021 17:00 IST2021-05-27T17:00:41+5:302021-05-27T17:00:41+5:30

Adhir Ranjan urges Birla to take steps to release MP fund | अधीर रंजन ने बिरला से सांसद निधि जारी करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया

अधीर रंजन ने बिरला से सांसद निधि जारी करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, 27 मई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि वह देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर सांसद क्षेत्र स्थानीय विकास निधि को जारी कराने के लिए कदम उठाएं ताकि सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों की मदद कर सकें।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने बिरला को पत्र लिखकर कोरोना संकट के साथ ही अपने गृह राज्य पश्चिम बंगाल में ‘यास’ तूफान से हुए नुकसान का भी उल्लेख किया।

उन्होंने आग्रह किया, ‘‘हालात को देखते हुए आप उचित कदम उठाएं ताकि सांसद निधि को इसके वास्तविक स्वरूप में जारी किया जा सके।’’

चौधरी ने कहा कि सभी सदस्यों को सांसद निधि की रकम निर्बाध रूप से उपलब्ध कराने की जरूरत है ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के माध्यम से लोगों की मदद कर सकें।

गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण की पहली लहर आने के बाद सरकार ने सांसद निधि पर दो साल के लिए रोक लगा दी थी। सांसद निधि के तहत हर सांसद को सालाना पांच करोड़ रुपये की राशि अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के वास्ते खर्च करने के लिए आवंटित होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adhir Ranjan urges Birla to take steps to release MP fund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे