अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर विवाद: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा- 'ये रावण की औलाद हैं'

By पल्लवी कुमारी | Published: February 4, 2020 12:43 PM2020-02-04T12:43:54+5:302020-02-04T12:43:54+5:30

अनंत कुमार हेगड़े बेंगलुरू के एक कार्यक्रम में कथित तौर पर दावा किया कि आजादी की पूरी लड़ाई अंग्रेजों की सहमति एवं सहयोग से लड़ी गई थी और महात्मा गांधी के नेतृत्व वाला स्वतंत्रता आंदोलन एक ‘नाटक’ था।

Adhir Ranjan Chowdhury on Anant Kumar Hegde over Mahatma Gandhi says Ye ravan ke aulad hain | अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर विवाद: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा- 'ये रावण की औलाद हैं'

अनंत कुमार हेगड़े के बयान पर विवाद: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा- 'ये रावण की औलाद हैं'

Highlightsकांग्रेस ने  महात्मा गांधी के बारे में भाजपा नेता अनंत हेगड़े के कथित बयान को लेकर सोमवार कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘ये मोदी जी का ‘भारत’ है जहां बापू के विचार और उनके रास्ते पर रोज हमला होता है।’’

कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अनंत कुमार हेगड़े के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए लोकसभा में बीजेपी पर हमला बोला है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा है, आज ये महात्मा गांधी को गाली दे रहे हैं, ये रावण की औलाद हैं। राम के पुजारी का अपमान कर रहे हैं। अधीर रंजन चौधरी के बयान के बाद जमकर हंगामा हुआ है। बीजेपी सांसदों ने अपनी सीट से खड़े होकर इसका विरोध किया। हेगड़े ने बेंगलुरू के एक कार्यक्रम में कथित तौर पर दावा किया कि आजादी की पूरी लड़ाई अंग्रेजों की सहमति एवं सहयोग से लड़ी गई थी और महात्मा गांधी के नेतृत्व वाला स्वतंत्रता आंदोलन एक ‘नाटक’ था।

इससे पहले अनंत कुमार हेगड़े के बयान को लेकर आज लोकसभा में हंगाना भी हुआ। जिसके बाद 12 बजे कर लोकसभा स्थगित कर दी गई थी। 12 बजे दोबार लोकसभा कार्यवाही शुरू होने के बाद अधीर रंजन चौधरी ने रावण वाला विवादित बयान दिया था। 

हेगड़े के बयान पर संसद में स्पष्टीकरण दें प्रधानमंत्री मोदी : कांग्रेस

कांग्रेस ने  महात्मा गांधी के बारे में भाजपा नेता अनंत हेगड़े के कथित बयान को लेकर सोमवार कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यह आरोप भी लगाया कि दिल्ली चुनाव में ध्रुवीकरण के माध्यम से वोट हासिल करने के लिए भाजपा के कई नेता और मंत्री भड़काऊ बयान दे रहे हैं जो देश की आत्मा पर चोट है।

शर्मा ने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री संसद में आएं और इस मामले पर स्पष्टीकरण दें।’’ कांग्रेस नेता ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा नेताओं के वैचारिक पूर्वजों ने स्वतंत्रता की लड़ाई का विरोध किया था और ऐसे में उनके ये बयान चौंकाने वाले नहीं है। हेगड़े की टिप्पणी को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि ‘कट्टाग्रह’ पर विश्वास रखने वाले सत्याग्रह को स्वीकार नहीं कर सकते। सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘ये मोदी जी का ‘भारत’ है जहां बापू के विचार और उनके रास्ते पर रोज हमला होता है।’’

Web Title: Adhir Ranjan Chowdhury on Anant Kumar Hegde over Mahatma Gandhi says Ye ravan ke aulad hain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे