अधीररंजन चौधरी का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला, बोले- "पीएम बनने से पहले दाऊद को लाने की बात करते थे, पीएम बनने के बाद से केवल राहुल गांधी की बात करते हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 21, 2023 12:13 PM2023-03-21T12:13:34+5:302023-03-21T12:15:56+5:30

लोकसभा में कांग्रेस की अगुवाई करने वाले अधीररंजन चौधरी ने कहा कि मोदी जी और उनकी सरकार का प्लॉन है कि वो सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों के जरिये विपक्षी नेताओं को झूठे केस में फंसाएं।

Adhir Ranjan Chowdhary attacked Prime Minister Modi, said- "Before becoming PM used to talk about bringing Dawood, after becoming PM only talks about Rahul Gandhi" | अधीररंजन चौधरी का प्रधानमंत्री मोदी पर हमला, बोले- "पीएम बनने से पहले दाऊद को लाने की बात करते थे, पीएम बनने के बाद से केवल राहुल गांधी की बात करते हैं"

फाइल फोटो

Highlightsकांग्रेस सांसद अधीररंजन चौधरी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला आज की तारीख में भारत की आम जनता को पता है कि देश के प्रधानमंत्री अयोग्य हैंमोदी जी का प्लॉन है कि सीबीआई और ईडी के जरिये विपक्षी नेताओं को झूठे केस में फंसाएं

दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीररंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि आज की तारीख में भारत की आम जनता को पता है कि देश के प्रधानमंत्री अयोग्य हैं। जब तक वो केंद्र की सत्ता में नहीं आये थे, तब तक कहा करते थे कि कांग्रेस कमजोर और कायर है। अगर मैं सत्ता में आया तो दाऊद इब्राहिम को भारत वापस लाऊंगा और जेल में डालूंगा लेकिन अब वो केवल राहुल गांधी की आलोचना में व्यस्त रहते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस सांसद चौधरी ने सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी और उनकी सरकार का प्लॉन है कि वो सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों के जरिये विपक्षी नेताओं को झूठे केस में फंसाएं। हम देख रहे हैं कि वो किस रास्ते से देश का हजारों करोड़ लूटकर कैरेबियन समुद्र में आनंद ले रहे हैं। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी बेखौफ घूम रहे हैं।

संसद में चल रहे अवरोध पर अधीररंजन चौधरी ने कहा कि सत्तापक्ष की ओर से संसद के कार्य को बाधित किया जा रहा है और ऐसा पहली बार हो रहा है कि सत्तापक्ष विपक्ष के सवालों का जवाब देने की बजाए उनकी आवाज को खामोश कर रहा है। इस पूरे मामले में सबसे दुर्भाग्य की बात है कि संसद चलाने वाले अध्यक्ष विपक्षी सदस्यों के माइक को बंद कर रहे हैं। जहां तक संसद में माफी मांगने का सवाल तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी होगी।

दरअसल सत्तापक्ष और विपक्ष में लगातार राहुल गांधी के बयान को लेकर संसद में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा नीत एनडीए सदन में मांग कर रही है कि राहुल गांधी ने लंदन में जो भी देश विरोधी बातें कही हैं, उसके लिए वो संसद में माफी मांगे।

वहीं राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने विदेश में ऐसी कोई बात नहीं कही है, जो देश के खिलाफ है, बल्कि आज के दौर में राहुल गांधी की कही सारे बातें सही हैं। संसद में सत्तापक्ष विपक्ष की आवाज को दबाना चाहता है क्योंकि विपक्ष लगातार अडानी विवाद के संबंध में सरकार से सवाल कर रहा है और चूंकि अडानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी हैं। इस कारण सरकार विपक्ष के सवालों से असहज हो रही है।

Web Title: Adhir Ranjan Chowdhary attacked Prime Minister Modi, said- "Before becoming PM used to talk about bringing Dawood, after becoming PM only talks about Rahul Gandhi"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे