नगालैंड उपचुनाव में मतगणना के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम

By भाषा | Updated: November 9, 2020 16:32 IST2020-11-09T16:32:37+5:302020-11-09T16:32:37+5:30

Adequate security arrangements for counting of votes in Nagaland by-election | नगालैंड उपचुनाव में मतगणना के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम

नगालैंड उपचुनाव में मतगणना के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम

कोहिमा, नौ नवंबर नगालैंड में दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गिनती मंगलवार को की जाएगी जिसके लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं ।

नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि मतगणना के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा के सभी नियमों का पालन किया जाएगा क्यों​कि यह कवायद कोविड-19 महामारी के बीच हो रही है।

प्रदेश की दो विधानसभा सीटों-कोहिमा की दक्षिण अंगामी-1 और किफिरे जिले की पंगरो किफिरे के लिए उपचुनाव कराया गया था। दोनों सीट इन निर्वाचन क्षेत्रों के विधायकों-क्रमश: विखो-ओ युशू तथा टी तोरेचु के निधन के बाद रिक्त हो गई थीं।

सिन्हा ने कहा, ''मतों की गिनती संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों सह उपायुक्तों के कार्यालय परिसर में की जाएगी। मतगणना शुरू होने से पहले दोनों केंद्रों को रोगाणुमुक्त किया जाएगा और इस प्रक्रिया में शामिल होने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग भी सुनिश्चित की जाएगी।''

उन्होंने कहा, ''मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। दक्षिण अंगामी-1 विधानसभा क्षेत्र में 22 मतदान केंद्रों पर डाले गए वोटों की गिनती एक कमरे में होगी जबकि पंगरो ​किफिरे विधानसभा क्षेत्र में 77 मतदान केंद्रों पर डाले गए मतों की ​गिनती दो हॉल में होगी।’’

सिन्हा ने बताया कि दोनों केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

अधिकारी ने कहा, ''किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, भारतीय रिजर्व बटालियन तथा राज्य पुलिस के कर्मी तैनात किए गए हैं।''

राज्य के इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ था। इस दौरान करीब 89.34 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

दक्षिण अंगामी-1 सीट पर मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के उम्मीदवार मेदो यूखा तथा विपक्षी एनपीएफ के किकोवी ​कीरा तथा निर्दलीय उम्मीदवार एस पीटर जशुमो के बीच है।

पंगरो किफिरे सीट पर कांग्रेस के खासेओ अनार तथा भाजपा के एल संगतम समेत पांच उम्मीदवार मैदान में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adequate security arrangements for counting of votes in Nagaland by-election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे