प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात 8 बजे देश को संबोधित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। आर्टिकल 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के बाद पीएम मोदी के संबोधन की सूचना थी, लेकिन कुछ देर बाद बताया गया कि पीएम मोदी के संबोधन के समय में बदलाव हो सकता है। पीएम कार्यालय ने सस्पेंस पर विराम लगाते हुए बताया कि पीएम मोदी रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। इसका प्रसारण सभी टीवी चैनलों पर किया जाएगा।
भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने संबंधी विधेयक पारित करवा लिया है। इस प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी लोकसभा में मौजूद थे लेकिन उन्होंने अपनी बात नहीं रखी। माना जा रहा है कि आज के संबोधन में वो और स्पष्ट तरीके से सरकार की बात रखेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतिम बार देश को लोकसभा चुनाव से पहले 27 मार्च को सैटेलाइट रोधी मिसाइल द्वारा एक जीवित सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता की घोषणा करते हुए राष्ट्र को संबोधित किया था। इससे पहले 8 नवंबर 2016 को भी पीएम मोदी ने रात आठ बजे राष्ट्र के नाम संबोधन किया था। उस दिन उन्होेंने नोटबंदी की घोषणा की थी।