महाराष्ट्र के पालघर में 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने वाली ग्राम पंचायतों को अतिरिक्त निधि

By भाषा | Published: November 19, 2021 05:20 PM2021-11-19T17:20:46+5:302021-11-19T17:20:46+5:30

Additional funds to Gram Panchayats who do 100 percent Kovid vaccination in Palghar, Maharashtra | महाराष्ट्र के पालघर में 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने वाली ग्राम पंचायतों को अतिरिक्त निधि

महाराष्ट्र के पालघर में 100 प्रतिशत कोविड टीकाकरण करने वाली ग्राम पंचायतों को अतिरिक्त निधि

पालघर, 19 नवंबर कोविड-19 महामारी के खिलाफ 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने की कोशिश में, महाराष्ट्र के पालघर जिले ने उन ग्राम पंचायतों को अतिरिक्त निधि देने का फैसला किया है जो 31 दिसबंर तक अपनी पूरी आबादी का टीकाकरण कर लेंगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी डॉ मानिक गुरसाल ने कहा कि यह फैसला संरक्षक मंत्री दादा भुसे की अध्यक्षता में पालघर जिला मुख्यालय में बृहस्पतिवार को हुई जिला योजना समिति (डीपीसी) की बैठक में लिया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि डीपीसी ने 2021-22 अवधि के लिए जिला के वास्ते 405.24 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रोत्साहन के रूप में, 31 दिसंबर तक 100 प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करने वाली ग्राम पंचायतों को जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पैसा आवंटित किया जाएगा।

गुरसाल ने बताया कि कम से कम 12 बच्चे जो कोविड-19 के कारण अनाथ हुए, उन्हें बैठक के दौरान पांच-पांच लाख रुपये के सावधि जमा प्रमाण-पत्र दिए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Additional funds to Gram Panchayats who do 100 percent Kovid vaccination in Palghar, Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे