भारत में कोविड रोधी टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिये अतिरिक्त क्षमता सृजित की जा रही : श्रृंगला
By भाषा | Updated: April 29, 2021 21:45 IST2021-04-29T21:45:10+5:302021-04-29T21:45:10+5:30

भारत में कोविड रोधी टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिये अतिरिक्त क्षमता सृजित की जा रही : श्रृंगला
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल विदेश सचिव हर्ष वर्द्धन श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस रोधी टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिये अतिरिक्त क्षमता सृजित की जा रही है और देश अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ विनिर्माण को गति देने के लिये काम करना जारी रखेगा ।
उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कोरोना वायरस महामारी की घातक लहर के बीच भारत अपने टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार करने की दिशा में बढ़ रहा है ।
श्रृ्ंगला ने संवाददाताओं से कहा कि टीका उत्पादन में अंतरराष्ट्रीय सहयोग महत्वपूर्ण है और भारत इस संबंध में अमेरिका, जापान, रूस सहित अन्य सहयोगियों के साथ काम कर रहा है ।
उन्होंने कहा, ‘‘ जब हम बात कर रहे हैं तब टीका उत्पादन के संबंध में वृहद अतिरिक्त क्षमताओं का सृजन किया जा रहा है । भारत बायोटेक अपना उत्पादन बढ़ा रहा है, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की उत्पादन बढ़ाने को लेकर महत्वाकांक्षी योजना है ।
उन्होंने कहा, ‘‘ बाजार में नये टीके आ रहे हैं, चाहे स्पूतनिक हो या अन्य कंपनियां हों। मैं समझता हूं अगले दो तीन महीने में हम क्षमताओं में काफी विस्तार देखेंगे।’’
श्रृंगला ने कहा, ‘‘वैश्विक आधार पर पूरा टीका उत्पादन अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर निर्भर है। हम इस संबंध में कोवैक्स गठबंधन के सदस्य हैं, हम इसमें सहयोग कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि बिना वैश्विक गठजोड़ के भारत या कहीं और कोविड-19 की चुनौतियों से निपटना कठिन होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।