पटना के आदर्श को गूगल ने दिया एक करोड़ का पैकेज, जर्मनी में करेंगे काम

By भारती द्विवेदी | Updated: June 3, 2018 22:27 IST2018-06-03T22:27:20+5:302018-06-03T22:27:20+5:30

आदर्श ने अपनी मां को अपनी आइडियल बताते हुए सफलता का सारा श्रेय उन्हें दिया है। वहीं परिवार वाले आदर्श की सफलता से काफी खुश हैं।

adarsh from patna receives 1 crore package offer from google | पटना के आदर्श को गूगल ने दिया एक करोड़ का पैकेज, जर्मनी में करेंगे काम

पटना के आदर्श को गूगल ने दिया एक करोड़ का पैकेज, जर्मनी में करेंगे काम

नई दिल्ली, 3 जून: गूगल में नौकरी करना हर किसी का सपना होता है। सपना सबका होता है लेकिन मौका कुछ लोगों की ही मिलता है। अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी दबदबा बनाने वाले बिहार छात्र आजकल गूगल में अपनी धाक जमा रहे हैं। पटना के आदर्श को गूगल ने एक करोड़ का पैकेज ऑफर किया है। आदर्श आईआईटी रुड़की में मैकेनिकल ब्रांच के स्टूडेंड हैं। वो साल 2014-2018 बैच के छात्र हैं। आदर्श गूगल में अगस्त से नौकरी शुरू करेंगे। गूगल की तरफ से आदर्श को जर्मनी के म्यूनिक स्थित ऑफिस के लिए सेलेक्ट किया गया है। 

गूगल के इंटरव्यू में पूछे गए वो 20 सवाल, जिन्हें पढ़कर चकरा जाएंगे आप

कौन हैं आदर्श

आदर्श पटना के बुद्धा कॉलोनी के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम वीरेंद्र शर्मा और मां का नाम अनीता शर्मा है। वो दो भाई हैं और दो भाईयों में आदर्श सबसे बड़े हैं। शुरुआत से लेकर 12वीं तक पढ़ाई उन्होंने बीडी पब्लिक स्कूल से की। गणित में दिलचस्पी होने की कारण जेईई की परीक्षा दी, जिसके बाद उनका सेलेक्शन आईआईटी रूड़की में हुआ। लेकिन वहां पर आदर्श को मैकेनिकल ब्रांच मिला। आदर्श ने पढ़ाई के दौरान मैथ और प्रोग्रामिंग करना जारी रखा था। गूगल के इंटरव्यू में आदर्श से प्रोग्रामिंग के ही सवाल पूछ गए थे।

बिहार की बेटी को गूगल ने दिया 1 करोड़ का पैकेज, स्विट्जरलैंड में कर रही हैं जॉब

इससे पहले पटना की ही रहने वाली मधुमिता को गूगल ने एक करोड़ का पैकेज दिया है। मधुमिता का चयन गूगल के स्विटजरलैंड ऑफिस के लिए हुआ है। गूगल में नौकरी पाने के लिए मधुमिता ने इंटरव्यू के सात राउंड निकाले हैं। ये इंटरव्यू पिछले साल नंवबर से शुरू होकर इस साल के जनवरी तक चला था। मधुमिता गूगल में टेक्निकल सोल्यूशन इंजीनियर पद पर काम कर रही हैं।

मधुमिता गूगल जाने से पहले बेंगलुरू में एपीजी कंपनी के लिए काम करती थीं। गूगल से पहले मधुमिता को अमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट और मर्सिडीज जैसी कंपनियों से ऑफर मिला था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: adarsh from patna receives 1 crore package offer from google

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे